वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. हर कोई इसे सेलिब्रेट करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ रहा है. अब जब इस वीक का पहला दिन ही रोज डे हो तो शुरुआत भी फूलों से ही होनी चाहिए. 7 फरवरी को रोज डे के लिए आपने क्या तैयारी की है? अगर अभी तक कुछ नहीं सोचा तो अपनी फीलिंग्स का इजहार आप एक खास गुलाब के साथ कर सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सीधे अगर दिल की ही बात कहनी है और मोहब्बत का ही इजहार करना है तो लाल गुलाब खरीद लें. आपको शब्दों की शायद जरूरत नहीं पड़ेगी जब हाथ में होगा लाल गुलाब. माना जाता है कि लाल गुलाब गिफ्ट करने का मतलब ही होता है आई लव यू कहना.
Image
Caption
कभी-कभी किसी का बस जिंदगी में होना ही काफी मायने रखता है. उससे रिश्ता चाहे जो भी हो. ऐसे में गुलाबी रंग का गुलाब गिफ्ट करें. ये गुलाब आप किसी की तारीफ करने के लिए भी दे सकते हैं. उसे स्पेशल फील कराने के लिए भी या फिर किसी को बहुत पसंद करते हों तो तब भी गुलाबी रंग का गुलाब खरीदें.
Image
Caption
सफेद रंग शांति और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. किसी के साथ झगड़ा हुआ है या कोई नाराज है और आप उसे मनाना चाहते हैं, तब भी सफेद गुलाब देना एक सही शुरुआत की ओर इशारा करता है.
Image
Caption
यदि इस रोज डे आप सीधे मोहब्बत की बात ना करके दोस्ती से शुरुआत करना चाहते हैं तो खरीदें पीला गुलाब. ये दोस्ती का रंग है. दोस्ती की निशानी है. अपने पार्टनर में अगर अपने दोस्त को ढूंढ रहे हैं तो पीला गुलाब लेकर अपनी दोस्ती को गहरा कर सकते हैं.
Image
Caption
पर्पल, ऑरेंज और पीच रंग के गुलाबों का भी अलग-अलग मतलब होता है. अगर आपको ये गुलाब बाजार में मिल जाते हैं तो इनका इस्तेमाल भी आप अपने फीलिंग्स का इजहार करने के लिए कर सकते हैं. मसलन पर्पल रोज का मतलब है लव एट फर्स्ट साइट. अगर ये बात किसी को कहनी है तो उसे पर्पल रोज दें. किसी के प्रति आकर्षित हैं तो ऑरेंज गुलाब खरीदें.