पहली डेट वो मौका होता है जब आप समवन स्पेशल को और भी खास महसूस कराने के लिए पहुंचते हैं. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि फर्स्ट डेट हमेशा यादगार रहे क्योंकि यह रिश्ते का एक खूबसूरत मोड़ होता है. अगर आपकी फर्स्ट डेट जल्द है तो सारी तैयारियों के साथ इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें.
Slide Photos
Image
Caption
पहली डेट बेहद ही खास होती है और इसके लिए आपको खुद को अच्छे से ड्रेसअप करके जाना होता है. कपड़े चुनते वक्त इस बात का ख्याल जरूर रखें कि स्टाइल के साथ आपके लिए कंफर्टेबल भी हो. ऐसे में पार्टनर से मिलने जाने के लिए आपको खुद को अच्छे से रेडी करना चाहिए ताकि आपका फर्स्ट इम्प्रेशन बहुत ही शानदार रहे.
Image
Caption
फर्स्ट डेट में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको पार्टनर को सम्मान देना है. उनसे विनम्रता से पेश आएं और सम्मान दें. बेहतर हो कि बातचीत का अंदाज भी बहुत कैजुअल रखने के बजाय सम्मानजनक रखें. आपको यह समझना होगा कि आप किसी के साथ अपना रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं और इसलिए सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी होता है. आपके अच्छे व्यवहार से ही सामने वाला भी आपकी तरफ आकर्षित होता है.
Image
Caption
पहली डेट पर इम्प्रेस करने के चक्कर में अक्सर कुछ लगो ज्यादा शो ऑफ करने लगते हैं. ऐसी हरकतें रिश्ता जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर सकती हैं. मजबूत रिश्ते करे लिए उसमें ईमानदारी और सच्चाई जरूरी है. ऐसे में अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बात करना या दिखावा करना सही व्यवहार नहीं है. उनके सामने जैसे हैं वैसे ही रहें, आपकी यह आदत भविष्य के लिए अच्छी साबित होगी.
Image
Caption
फोन और इंटरनेट के दौर में अक्सर लोग सामने वाले को भूल जाते हैं. अपनी डेट पर बिना काम के फोन या इंटरनेट में न डूबें. बेहतर होगा कि गैजेट्स साथ न ले जाएं. फोन को भी साइलेंट या वाइब्रेशन मोड पर रखें.
Image
Caption
पहली डेट रिश्ते की दिशा में पहला कदम होता है. अपनी बातचीत में कुछ बातों का ध्यान रखें. कभी भी पार्टनर से कोई बहुत निजी सवाल, अतीत के अप्रिय प्रसंग या ऐसी बातों का जिक्र न करें. कुछ भी ऐसा न पूछें जिससे उन्हें बुरा लग सकता है या दुख पहुंच सकता है.