डीएनए हिंदी: जब आप किसी को दिल से चाहने लगते हैं तो आपकी नजरों में उसकी खामी भी खूबी में दिखने लगती है, ऐसा देश और दुनिया में हर प्यार करने वाले के साथ होता है, जिस से आप प्यार करते हैं. उसके साथ आप बिना किसी शर्तों के जीवन बिताने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही कहानी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहने वाली 29 साल की युवती की है. 29 साल की सुसैन एलिंग नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के साथ ही बॉस को अपना दिल भी दे बैठी. सुसैन एलिंग और उनका इंटरव्यू लेने वाले फिल की कहानी दिल को छू लेने वाली है.
केन्या से ऑस्ट्रेलिया में करने आई थी हायर एजुकेशन
केन्या की रहने वाली सुसैन एलिंग 2015 में अपनी हायर एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया आई थी. यहां उन्होंने पढ़ाई के साथ ही नौकरी करने का प्लान किया. सुसैन नौकरी पाने की कोशिश में जुट गई. इसी दौरान सुसैन एलिंग ने दिव्यांगों के लिए काम करने वाली एक कंपनी में इंटरव्यू दिया. सुसैन एलिंग ने अपनी कहानी में बताया कि तीन लोगों ने मेरा इंटरव्यू लेकर मुझे वीकेंड बाद संपर्क करने के लिए कहा था.
ई मेल खोलते ही रह गई हैरान
सुसैन ने कहा कि मैंने रविवार को नौकरी के जवाब देखने के लिए अपना ईमेल चेक किया. इसे देखते ही मैं हैरान रह गई. मुझे कंपनी का ईमेल तो नहीं मिला, लेकिन फिल की तरफ से एक ईमेल आया. उसमें फिल ने बताया कि मैं इंटरच्यू में व्हीलचेयर पर बैठा था. मुझे लगा कि तुम्हारा और मेरा एक कनेक्शन है. मैं आपके बारे में जानन चाहता हूं. यह देखकर सुसैन थोड़ी हैरान रह गई. सुसैन आगे कहा कि मुझे याद भी नहीं था कि कोई व्हीलचेयर पर बैठा था. हालांकि मुझे नौकरी मिल गई.
फिल ने बताई अपनी बीमारी और आॅफर की डेट
नौकरी के मिलने के कुछ दिन बाद ही फिल और सुसैन में बातचीत होने लगी. फिल ने बताया कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी से वह पीड़ित है. इस बीमारी के चलते वह कभी भी व्हीलचेयर से खड़ा नहीं हो पाएगा.इसके बाद फिल ने उन्हें ने मुझे कॉफी डेट के लिए आॅफर किया. हम दोनों कॉफी पर गए. सब लोग मुझे देख रहे थे, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ा. हालांकि मुझे असहज देखकर फिल समझ गया. उसने कहा कि कोई बात नहीं ऐसा बहुत बार होता है. साथ ही उसने बताया कि वह अब तक अकेले है.
फिल ने बेहद अनोखे तरीके से किया प्रपोज
सुसैन कहती है कि हमारी चार महीनों की मुलाकात प्यार में बदल चुकी थी. अब मुझे अपना ज्यादा से ज्यादा समय फिल के साथ बिताना अच्छा लगने लगा था. वह मेरी हर छोटी से बड़ी चीजों का ध्यान रखता था. मैं भी इसी बीच ही एक दिन मैं उसके घर पहुंची. यहां उन्होंने फिल ने मेरे लिए संगीत बजाया. मैं डांस करने लगी. इसबीच ही फिल ने अचानक ही संगीत बंद कर दिया. मैं चौंक गई और इसकी वजह पूछी. इस पर उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा उच्चारण गलत नहीं होगा. इसके बाद फिल ने मुझे मेरी बोली में प्यार का इजहार किया. इसके कुछ देर बाद ही शादी मुझे शादी का आॅफर किया.
मेरे माता पिता ने दी अनुमति, दोस्तों ने छोड़ दिया साथ
मेरे शादी के हां करते ही फिल का परिवार खुश हो गया. सभी ने मुझे गले लगाया. मेरे परिवार ने भी अनुमति दे दी, लेकिन मेरे बहुत से दोस्तों ने इस पर एतराज किया. कुछ ने तो मेरे फैसले और प्यार को ही गलत बता दिया. वहीं कुछ खास दोस्तों ने जीवन भर के लिए बात करना छोड़ दिया. मुझे भी फिल के प्यार के आगे उनके अगल होने से ज्यादा असर नहीं पड़ा. उस समय मैं हैरान थी कि इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि मुझे कोई ऐसा शख्स मिला है, जो मुझे इस दुनिया में सबसे खास महसूस कराता है. वह मुझे सबसे ज्यादा प्यार करता है. मैं उन्हें बताया कि मैं उनके लिए कितनी खास हूं और वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं.
परिवार और दोस्तों के बीच दोनों ने की शादी
सुमैर कहती है कि तीन साल के प्यार के मैंने 2018 में फिल के साथ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. हमने शादी का वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. हम डेली लाइफ के वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर करते है. हम बहुत ज्यादा खुश हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जिसने लिया जॉब इंटरव्यू उससे ही इश्क कर बैठी लड़की, ये प्रेम कहानी दिल को छू लेगी