डीएनए हिंदी: अक्सर पुरुषों को शिकायत रहती है कि महिलाओं को खुश रखना बहुत मुश्किल काम है. उन्हें लगता है कि महिलाएं हमेशा किसी ना किसी बात पर नाराज होती रहती हैं या शिकायत करती रहती है. रिसर्च कहती है कि ये सच नहीं है. अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो महिलाओं को खुश रखना बहुत आसान हो जाएगा. अगर आप अपनी लेडी लव को खुश रखना चाहते हैं तो कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं-
पार्टनर को समझने के लिए लगाएं एक्सट्रा एफर्ट
अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन (American Psychological Association)की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब लोग अपने पार्टनर को समझने के लिए एक्सट्रा एफर्ट लगाते हैं, तो उन्हें अच्छा फील होता है. अधिकतर महिलाओं ने इस बात पर अपनी सहमति जाहिर की है. महिलाएं या लड़कियां सीधे तौर पर अपनी बात कहने की बजाय ये चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी बॉडी लैंग्वेज से उनकी बात समझ ले. ऐसा करना मुश्किल भी नहीं है. यदि पार्टनर अपनी लेडी लव की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो उन्हें बिना कहे बात समझने में परेशानी नहीं होगी.
प्यार के साथ पार्टनर को दें इज्जत
लड़कियां प्यार के साथ-साथ अपने पार्टनर से रेस्पेक्ट की भी उम्मीद करती हैं. हर महिला को अपने पार्टनर से सम्मान की उम्मीद होती है. इसे अधिकतर लड़के नजरअंदाज कर देते हैं. आप भूलकर भी इस तरह कि भूल ना करें. अच्छा और गहरा रिश्ता बनाने के लिए प्यार के साथ-साथ सम्मान भी बेहद जरूरी है.
अपनी रुचि ना थोपें
पुरुष अक्सर ये गलती करते हैं कि वो अपनी पसंद या बात को अपने पार्टनर पर थोपने की कोशिश करते हैं. कई बार प्यार में भी किसी भी तरह का दबाव बनाना या अपनी बात मनवाना आपके पार्टनर को निराश या उदास कर सकता है. हमेशा अपने पार्टनर की रुचि पूछें, फिर अपनी बात रखें और मिलजुलकर नतीजे पर पहुंचे. ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचें, जब आपको अपनी किसी बात को जबरदस्ती अपने पार्टनर पर थोपना बड़े. रूटर यूनिवर्सिटी की मानवविज्ञानी और बेस्ट सेलिंग लेखक हेलेन ई फिशर के मुताबिक जबरदस्ती अपनी रुचि थोपने वाले पुरुष महिलाओं को आकर्षक नहीं लगते इसलिए अपने व्यवहार को सौम्य रखें और जबरदस्ती बिल्कुल ना करें.
हंसते-हंसाते रहें
कई अध्ययनों में कहा गया है कि अधिकतर महिलाएं उन पुरुषों के प्रति ज्यादा आकर्षित होती हैं जो उन्हें हंसा सकते हैं. आपने अक्सर कई महिलाओं को कहते भी सुना होगा कि उन्हें फनी या ह्यमूरस पुरुष पसंद हैं. ऐसे में जरूरी है कि ज्यादा सीरियस रहने की बजाय बातों को लाइटली लें और जहां पर माहौल को फनी बनाया जा सके, वहां ये कोशिश जरूर करें.
- Log in to post comments