डीएनए हिंदीः ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और उल्लू एप (Ullu App) जैसे ओटीटी पर अपने बोल्ड (Bold Ott web series) अंदाज के लिए के फेमस फ्लोरा सैनी (Flora Saini)  की खूबसूरती और हॉटनेस के दीवाने बहुत हैं लेकिन क्या आपको पता है कभी फ्लोरा को भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में फ्लोरा ने खुद ये बात बताई थी. साथ ही ये भी बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से भी जूझ रही हैं.

अपनी इस बीमारी के कारण ही उनका वेट ज्यादा हो गया था और वह बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थीं, हालांकि बीमारी पर काबू पा कर उन्होंने अपनी बोल्डनेस का सबको दीवाना जरूर बना दिया लेकिन ये बीमारी आज भी वह झेल रही हैं. 
फ्लोरा ने बताया था कि उन्हें कई बार अपनी बॉडी को लेकर सेट पर शर्मिंदा और बुली किया जाता था. एक बार किसी महिला कोरियोग्राफर ने उन्हें सबके सामने माइक पर बॉडी शेम किया था. फ्लोरा के मुताबिक उन्हें कई बार वजन कम करने की सलाह दी गई थी.

किस बीमारी से पीड़ित हैं फ्लोरा
फ्लोरा सैनी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) है जिसकी वजह से उन्हें वजन से जुड़ी परेशानियां होती हैं. जिसे भी ये बीमारी होती है उसे अपना वजन कम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फ्लोना ने ये भी बताया कि स्कूल के दिनों में वो बहुत मोटी हुआ करती थीं. बढ़े हुए वजन के चलते उनमें कॉन्फिडेंस की भी कमी थी. कई बार उनका मजाक उड़ाया गया.

क्या है ये PCOS बीमारी
Polycystic Ovary Syndrome (पीसीओएस) महिलाओं की वो बीमारी है जो महिला के शरीर में हार्मोनल स्तर को प्रभावित करता है. इससे पीड़ित महिलाओं के शरीर में पुरुष हार्मोन (androgen) की उत्पत्ति जरूरत से अधिक होती है, फलस्वरूप महिला का मासिक धर्म अनियमित हो जाता है और शरीर एवं चेहरे में बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है. वेट तेजी से बढ़ने लगता है.

महिलाओं में पीसीओ के लक्षण क्या हैं?
पीसीओडी के लक्षणों में अनियमित माहवारी या पीरियड्स नहीं आना, दर्दभरा व लम्बा मासिक धर्म, चेहरे पर अनचाहे बाल, मुंहासे, पेल्विक दर्द, संतान प्राप्ति में कठिनाई होना है. संबंधित बीमारियों में टाइप 2 डायबिटिज, मोटापा, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया, हृदय की समस्याएं, अवसाद की समस्या और एंडोमेट्रियल कैंसर भी शामिल हैं

पीसीओएस क्यों होता है?
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हार्मोन में गड़बड़ी के कारण होता है. पीसीओएस के बाद महिलाओं में पीरियड्स अनियमित होने लगते हैं और चेहरे पर कील-मुंहासे भी आने लगते हैं. पीसीओएस गंभीर होने पर महिलाओं के चेहरे पर बाल भी आने लगते हैं.

पीसीओडी की समस्या से निजात पाने के घरेलू उपाय

  • जंक फूड और फास्ट फूड से बनाएं दूरी.
  • रोजाना सुबह दशमूल क्वाथ का सेवन करे.
  • सुबह उठकर सबसे पहले गर्म पानी पिएं.
  • आंवला, एलोवेरा का जूस फायदेमंद.
  • अंकुरित चीजों का सेवन सुबह-सुबह करे.
  • दशमूला क्वाथ या दशमूलारिष्ट लें.
  • शतावर चूर्ण का सेवन करे
  • अरंडी के तेल से ओवरी की सिकाई करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
XXX Gandii Baat fame Flora Saini victim of body shaming Ekta Kapoor's boldest actress suffering from PCOS
Short Title
XXX और 'गंदी बात' फेम Flora Saini बॉडी शेमिंग की हो चुकी हैं शिकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
XXX और 'गंदी बात' फेम Flora Saini बॉडी शेमिंग की हो चुकी हैं शिकार, Bold एक्ट्रेस  गंभीर बीमारी की है शिकार
Caption

XXX और 'गंदी बात' फेम Flora Saini बॉडी शेमिंग की हो चुकी हैं शिकार, Bold एक्ट्रेस  गंभीर बीमारी की है शिकार

Date updated
Date published
Home Title

XXX और 'गंदी बात' फेम Flora Saini बॉडी शेमिंग की हो चुकी हैं शिकार, Bold एक्ट्रेस इस गंभीर बीमारी की हैं शिकार