डीएनए हिंदी: अपने आइडियाज के लिए पहचाने जाने वाले एलन मस्क की लाइफस्टाइल भी उनकी तरह ही चैलेंचिंग और अमेजिंग है. एलन छह से साढ़े छह घंटे की नींद लेते हैं वीक में 80 से 120 घंटे काम करते हैं. उनका हर काम प्लानिंग के साथ होता है. तो चलिए जाने कि सक्सेसफुल एलन का डेली रूटीन कैसा होता है.
Elon Musk के बारे में कहा जाता है वो काम को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते हैं. वो काम के लिए अपना खाना भी छोड़ देते हैं. यहां तक की कई बार वो रात में प्रोडक्शन फ्लोर पर ही सो जाते थे.
यह भी पढ़ें : Shiv Temple For Lovers: इस शिव मंदिर में Lovers को मिलती है पनाह, पूरा गांव करता है मदद
Elon Musk की सुबह 7 बजे होती है
एलन छह से साढ़े छह घंटे की नींद लेते हैं. उनका कहना है कि कम सोने से उनकी परफॉर्मेंस पर असर दिखता है, इसलिए वह सोने से समझौता नहीं करते. सोकर उठने के बाद उनका पहला काम नहाना होता है. इसके बाद वो कॉफी के साथ एंजॉय करते हैं. अमूमन जल्दीबाजी के कारण उनका ब्रकफास्टर जरूर स्किसप हो जाता है. वैसे वह ब्रेकफास्ट में ऑमलेट खाते हैं.
सुबह उठते ही नहाना पहला काम
Reddit AMA कि रिपोर्ट के अनुसार उनके लिए सुबह उठते ही शॉवर लेना बहुत जरूरी होता है क्योंेकि इससे उनके अंदर फ्रेशनेस आती है . उठने के बाद शावर लेना उन्हें डेली आने वाले चैलेंज के लिए तैयार करता है. इसके बाद वो अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं और खुद काम पर निकल जाते हैं.
डाइट कोक और रात में लेते हैं ज्यादा कैलोरी
एलन दोपहर की मीटिंग के बाद करते हैं. टाइम को वो काफी ज्यादा महत्व देते हैं. इस वजह से वो गैर-जरूरी मीटिंग को अटेंड नहीं करते हैं. दिनभर बिजी होने की वजह से वो ज्यादातर कैलोरी रात को लेते हैं. वो डिनर करना काफी पसंद करते हैं. उनको Diet Coke काफी पसंद है. वो काम से करीब 10 बजे रात में लौटते हैं. इसके बाद वो कुछ देर पढ़ने और एनिमिटेड मूवी देखने में बिताते हैं. वो करीब रात में 1 बजे साते हैं.
यह भी पढ़ें : World Ethnic Day 2022 : Short Height है तो आपके लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां
वीक में 80 से 100 घंटे काम के आदी
Elon Musk वीक में 80 से 100 घंटे काम करते हैं. इसमें ज्यादातर उनका स्किलसेट डिजाइन और इंजीनियरिंग पर फोकस होता है. SpaceX में 90 परसेंट टाइम उनका डिजाइन वर्क में जाता है, जबकि टेस्ला में 60 परसेंट टाइम इस काम में जाता है. एलन मल्टी टास्कर हैं लेकिन वो ज्यादातर फोन या ईमेल चेक नहीं करते. साल 2018 में New York Times की एक रिपोर्ट आई थी इसमें बताया गया था Musk वीक में 120 घंटे काम करते थे. उनके बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने बच्चे के साथ ज्यादा टाइम बिताना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने बच्चे का नाम X Æ A-12 रखा है.
- देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुबह 7 बजे सोकर उठते हैं Elon Musk, जानिए उनकी Diet से लेकर पूरी रूटीन