डीएनए हिंदी: How to Keep Yourself Warm in Winter- ठंड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में खुद को और घर को गर्म और कोजी बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय (Easy Winter Hacks) अपनाते हैं. इस मौसम में अक्सर घर पर रहने से (Winter Lifestyle) ठंड ज्यादा लगने लगती है. इस दौरान लोग घर को गर्म रखने के लिए हीटर या ब्लोअर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इससे बिजली का बिल बढ़ने लगता है और तमाम तरह की समस्याएं सामने खड़ी हो जाती हैं.  इसके अलावा इसका ज्यादा इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए भी नुकसानदायक साबित होता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इन टिप्स को अपनाकर अपने घर को कोजी व गर्म रख सकते हैं. 

सर्दी में अपने घर को यूं रखें गर्म और कोजी (How To Keep Home Warm And Cozy In Winter Season Know These Simple Methods)


सर्दी के दिनों में घर की खिड़कियों व दरवाजों में भारी और डार्क कलर का पर्दा लगाएं, ऐसा करने से घर में गर्माहट फील होगी.

सोफे और कुशन के कवर्स को वूलन या फिर वेलवेट स्टफ के कवर में बदलें इससे आपको एक कोजी ड्राइंग रूम  मिलेगा. 

इस दौरान घर के दरवाजों को हमेशा बंद रखें, जरूरत पड़ने पर ही खोलें. ऐसा करने से बाहर की ठंडी हवा घर में नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंः सर्दियों में बोरिंग फलों को बनाएं टेस्टी और हेल्दी, ये हैक्स आपके काम आएंगे

अगर आपके कमरे के दरवाजों के नीचे  गैप है तो वहां कोई पुराना कपड़ा लगा दें. दरवाजों के नीचे से ठंडी हवा अंदर आती है इसलिए रूम को कोजी बनाए रखने के लिए ऐसा जरूर करें. 

सर्दी के मौसम में घर को गर्म रखने का सबसे बढ़िया तरीका है कि शाम होते ही सभी खिड़कियों को बंद कर लें और पर्दे डाल दें. ऐसा करने से घर के अंदर इंसुलेशन और रेडियंट हीट लॉस की एक परत चढ़ जाएगी.

आपके घर में अगर फायर कॉर्नर नहीं है तो आप मार्केट से रेडीमेट पत्थरों से बने इलेक्ट्रॉनिक फायर स्टफ घर ला सकते हैं. जहां जरूरत महसूस हो वहां इन्हें रखकर आप अपने रूम को गर्म रख सकते हैं. 

अक्सर सर्दियों में घर के फ्लोर बहुत ठंडे हो जाते हैं इसलिए इस मौसम में इससे बचने के लिए इन पर कारपेट या दरी बिछा दें. 

सर्दियों में बेड पर कॉटन और रेशमी बेडशीट की जगह वूलन बेडशीट बिछाएं. ऐसा करने से आपका बेड गर्म और कोज़ी बना रहेगा. ऐसे में आपको ज्यादा कपड़े पहनकर सोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 

ये भी पढ़ेंः  क्या आपको लगती है ज्यादा ठंड? काम आ सकते हैं ये सिंपल हैक्स

आपको अगर अपने रूम की गर्माहट बनाए रखनी है तो आप फ्रेंगनेंस वाली कैंडल्स भी जला सकते हैं. ऐसा करने से रूम में खुश्बू तो आएगी ही साथ ही तापमान भी बढ़ जायेगा.

इस मौसम में अपने घर की ब्लू लाइट को बदल कर येल्लो लाइट लगा लें. ऐसे करने से आप अपने कमरे को वॉर्म लुक एंड फील दोनों ही दे सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Winter Tips Tricks how to keep home warm and cozy in winter thand me ghar ko garm kaise rakhen
Short Title
सर्दियों में घर को कैसे रखें गर्म, ये ट्रिक्स आपके आएगी काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Winter Life Hacks
Caption

सर्दी में अपने घर को यूं रखें गर्म और कोजी

Date updated
Date published
Home Title

Winter Tips And Tricks: सर्दियों में घर को कैसे रखें गर्म, ये ट्रिक्स आपके आएगी काम