रतन टाटा, अटल बिहारी वाजपेयी, धीरूभाई अंबानी, शरद पवार, धमेंद्र, मोहम्मद रफी, सोनिया गांधी, युवराज सिंह, उदित नारायण, अरुण जेटली सभी का जन्म दिसंबर महीने में हुआ है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिसंबर माह में जन्मे लोग बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के होते होते हैं. हर व्यक्ति अलग है.

हालांकि जन्मतिथि के अनुसार हर किसी का स्वभाव अलग-अलग होता है. लेकिन क्या आपको पता है दिसंबर के पहले 15 दिनों में जन्मे व्यक्ति और दिसंबर महीने के आखिरी 15 दिनों में जन्मे व्यक्ति के स्वभाव में आश्चर्यजनक अंतर होता है. आइए जानते हैं दिसंबर माह में जन्मे लोगों का स्वभाव कैसा होता है. ऐसा शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के कारण होता है.

पहले 15 दिनों में जन्मे व्यक्ति बहुत रचनात्मक होने के साथ-साथ भावुक भी होते हैं. दिसंबर के पहले 15 दिनों में जन्म लेने वाले लोग दृढ़ निश्चयी होने के साथ आलसी और जिद्दी और कई बार अहंकारी भी होते हैं. लेकिन इनके अंदर एक जुनून होता है. ये जुनून इन्हें सही राह पर भी ला सकता है और गलत राह पर भी. जिस राह पर ये चलते हैं वहां ये कुछ अलग ही तरह से जाने जाते हैं. वहीं दिसंबर के आखिरी 15 दिनों में जन्मे व्यक्ति का स्वभाव बहुत अलग होता है. दिसंबर के आखिरी 15 दिनों में जन्म लेने वाले लोग महान कलाकार, सफल नेता, सफल उद्यमी होते हैं.

इस माह में जन्मी लड़कियां बहुत बुद्धिमान होती हैं. वे कुछ हद तक अस्पष्ट होते हैं इसलिए यह अनुमान लगाना असंभव है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. हालांकि, ये लड़कियां मीठी-मीठी बातें करके अपना काम करने में सफल हो जाती हैं. 

इस महीने में जन्मे लोग हकीकत से ज्यादा कल्पना की दुनिया में रहते हैं. उन्हें कई अच्छे मौके मिलते हैं. हालांकि, वे अवसर का लाभ नहीं उठा सकते. दिसंबर माह में जन्में लोग आकर्षक होते हैं. इनका व्यक्तित्व ही नहीं उनकी कार्यशैली भी प्रभावशाली होता है. जब प्यार और रिश्तों को निभाने की बात आती है तो ये व्यक्ति वफादार होते हैं. ये बेहद आत्मविश्वासी होते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Why incredible difference in nature temperament and Psychology of people born in first 15 days and last 15 days of December
Short Title
दिसंबर के पहले 15 और आखिरी 15 दिनों में जन्मे लोगों के नेचर में होता है अंतर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिसंबर में जन्मे लोगों की साइकोलॉजी कैसी होती है
Caption

दिसंबर में जन्मे लोगों की साइकोलॉजी कैसी होती है

Date updated
Date published
Home Title

दिसंबर के पहले 15 और आखिरी 15 दिनों में जन्मे लोगों के नेचर में क्यों होता है अविश्वसनीय अंतर

Word Count
388
Author Type
Author