डीएनए हिंदी: आज के वक्त में लोगों का लाइफ स्टाइल और खान पान जैसे जैसे तेजी से बदल रहा है. ठीक उसी तरह उनकी बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है. इसके चलते ही लोगों के बाल ज्यादा जल्दी सफेद होने लगते हैं. 20-25 साल के युवा तक अपने सफेद बालों की शिकायत करने लगे हैं. अब अहम यह है कि यदि आप इन पर कोई केमिकल वाला कलर लगाते हैं तो बालों के कमजोर होने से लेकर उनके झड़ने तक की समस्या होने लगती है लेकिन आप कुछ धरेलू नुस्खों से भी अपने बालों को काला कर सकते हैं. 

बालों को लोगों की सुंदरता का एक अहम बिंदु माना जाता है. बाल सफेद होने के बाद लोग कई बार खुद को हीन भावना तक से देखने लगते हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों का काफी मजाक भी उड़ाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों की इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको अपने बाल काले करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को फॉलो करना चाहिए.

3 मार्च को काशी के श्मशान घाट पर होगी चिताओं के भस्म से होली, नगरवधुएं करेंगी सारी रात नाच-गाना

ब्लैक टी का करें इस्तेमाल 

ब्लैक टी को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन यही काली चाय लोगों के बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में भी प्रभावी हो सकती है. काली चाय बनाने के बाद इसे ठंडा कर अपने बालों में लगाए और कुछ समय तक लगी रहने देने के बाद इसे धोएं. इसके आपको एक हफ्ते में फायदे दिख सकते हैं. 

करी पत्ता भी हो सकता है फायदेमंद

बालों को काला करने में करी पत्ते का इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर मिलाएं और फिर इसमें करी पत्तें को भी पीसकर मिलाए. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाए और कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद इसे धो दें. आपको हफ्ते भर में ही करी पत्ता का फायदा दिखने लगेगा. 

नारियल का तेल है बेहतरीन नुस्खा

बालों के लिए नारियल का तेल सबसे ज्यादा लाभदायक मान जाता है. एक कटोरील नारियल का तेल लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे गर्म करन लें. इस मिक्सर को 1 से 2 घंटों तक लगाकर रखें और फिर धो लें. यह नुस्खा आपके बालों को नेचुरली काला रंग प्रदान करेगा. 

हथेली पर ये निशान होती हैं बदकिस्मती का संकेत, जानिए कौन-से चिह्न चमका देते हैं भाग्य

गुड़हल का फूल भी है हेल्पफुल 

बालों को काला करने के लिए गुड़हल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बालों को बढ़ने और  उनकी झड़ने की समस्या को खत्म करता है.  गुड़हल का फूल को रातभर पानी में भिगोएं और फिर अगली सुबह उसी पानी से बाल धोएं जो कि आपके बालों के लिए काफी अच्छा ट्रीटमेंट हो सकता है. 

मेहंदी का सही से करें इस्तेमाल 

इसके अलावा मेहंदी भी आपके बालों को काला रखने में हेल्पफुल होती है. मेहंदी लगाने के लिए मेहंदी पाउडर में काली चाय या कॉफी का पानी मिला लेना चाहिए. इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर 2-3 घंटे के लिए लगाएं. यह आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
white hair treatment home 5 effective white hair remedies for black hair safed baal safed baal kale kaise kare
Short Title
White Hair Treatment: सफेद बालों की समस्या से अब मिलेगा छुटकारा, आज ही इस्तेमाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
white hair treatment home 5 effective white hair remedies for black hair safed baal safed baal kale kaise kare
Caption

White Hair Home Remedies 

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों की समस्या से अब मिलेगा छुटकारा, आज ही इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे