डीएनए हिंदीः कम उम्र में सफेद बाल होना आम समस्या हो गई है. इसे छुपाने के लिए लोग अलग अलग तरकीब अपनाते हैं, लेकिन इनमें केमिकल युक्त कलर इस्तेमाल भारी नुकसान देता है. यह सफेद हो चुके बालों को डैमेज तो करता ही है, स्कैल्प से लेकर आंखों पर भी असर डालता है. इसे बचने के लिए आप देसी नुस्खों को अपना सकते हैं. इनसे आप के बाल मिनटों में काले हो जाएंगे और कोई नुकसान भी नहीं होगा. सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही हर्बल कलर डाई बनाकर सिर के साथ दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों को भी काला कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे तैयार करें केमिकल से फ्री हर्बल डाई और इसका इस्तेमाल...

काली कॉफी से बाल हो होंगे नेचुरली काले

सफेद बालों से परेशान हो चुके हैं तो काली कॉफी का इस्तेमाल कर हर्बल डाई बना सकते हैं. यह बालों को कुछ ही घंटों में काल कर देगी. इसके लिए सबसे पहले 2 कप पानी उबालकर उसमें 4 चम्मच ब्लैक कॉफी पाउडर डाल दें. इनको अच्छे से मिलाकर कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें. ठंड होने के बाद इसे बालों में लगा लें. करीब एक घंटे बाद कॉफी वाले पानी को निकालकर बालों को धो लें.  

चायपत्ती मेहंदी और इंडिगो मिलाकर लगाएं

सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी सबसे नेचुरल और कारगार उपाय है. इसमें चाय पत्ती, हल्दी और इंडिगों को मिलाकर लगाने ने तेजी से फायदा मिलता है. इसके लिए हरी मेहंदी और इंडिगो पाउडर को बराबर लें. इसमें तीन चम्मच हल्दी मिक्स कर लें. अब चाय पत्ती के पानी में इसे घोलकर लगाकर लें. 2 घंटे तक इसे बालों में अच्छे से सुखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें. ऐसा करने पर आप के एक एक बाला काला होने के साथ ही चमकदार और शाइनी बन जाएगा. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. इसे आप महीने में दो बार कर सकते हैं. 

सफेद बालों को काला करने का ये है घरेलू उपाय 

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए 3 चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच आंवला पाउडर लेकर अच्छे से मिला ले. अब इसे गर्म करें. इसके बाद ठंड होने के लिए रख दें. इस मिश्रण के ठंडा होने पर इसे अपने बालों में जड़ों तक लगाए. इसे आप सप्ताह में कम से कम दो बार दोहराएं. इसे आपके लिए काले होने के साथ ही हेयर फॉल खत्म हो जाएगा. बाल काले और मजबूत हो जाएंगे. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
White hair remedy for mens white hair beard mustache black in 1 hour make black herbal hair colour dye at home
Short Title
सफेद बालों को काला करने के घर पर बनाए नेचुरल कलर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Remedy For Men
Date updated
Date published
Home Title

सफेद बाल ही नहीं, दाढ़ी- मूंछ भी 1 घंटे में होंगे काले, घर पर ऐसे बनाएं Herbal Hair Dye