डीएनए हिंदीः उम्र के साथ बालों पर सफेदी आने लगती है. ऐसे में लोग बालों के सफेद (White Hair Problem) होने से काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन आजकल बाल सिर्फ उम्र के कारण ही नहीं बल्कि और वजहों से भी सफेद (White Hair Remedy) होने लगते हैं. बदलते लाइफस्टाइल के कारण भी बाल सफेद (White Hair) होने लगते हैं. ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के उपाय (White Hair Remedy) करते हैं. कई लोग महंगे ट्रीटमेंट और कलर से बालों का काला करते हैं. यह बालों का कुछ समय के लिए काला (Home Remedies For White Hair) कर देते हैं. इनका असर खत्म होने का बाद फिर बाल सफेद (White Hair Remedy) नजर आने लगते हैं. आज हम आपको बालों का काला करने के उपाय के बारे में बताने वाले हैं. आप इन घरेलू नुस्खे से बालों का काला कर सकते हैं.
सफेद बालों का काला करने के लिए करें कलौंजी का इस्तेमाल (Kalonji Uses For Get Black Hair)
कलौंजी के छोटे काले बीज बड़े ही काम के होते हैं. यह स्वास्थ्य के साथ ही बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होते हैं. आप इस काले बीजों वाले मसाले का इस्तेमाल सफेद बालों का काला करने के लिए कर सकते हैं. बता दें कि, कलौंजी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बालों के स्कैल्प को साफ करते हैं. यह बालों के डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करते हैं. इनका इस्तेमाल बालों का काला करने के लिए भी किया जा सकता है.
कच्चे दूध में मिलाकर स्किन पर लगाएं ये चीज, 7 दिनों में बेदाग और चमकदार हो जाएगा चेहरा
सफेद बालों के लिए कलौंजी और नारियल तेल (Coconut Oil And Kalonji For Get Black Hair)
आपके उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगे हैं और आप इन सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कलौंजी और नारियल तेल के इस नुस्खे को अपनाना चाहिए. कलौंजी और नारियल तेल को मिलाकर कलौंजी का तेल तैयार कर लें. इसके लिए नारियल के तेल में कलौंजी के बीज डालकर 5 से 10 मिनट पका लें. इसे ठंडा होने के बाद छान लें और रात को बालों पर लगाएं. बालों की जड़ से लेकर पूरे बालों पर इसे लगाएं. अगले दिन बालों को रेगुलर शैंपू से धो लें. इस उपाय को करने से आपके बाल काले होने लगेंगे.
कलौंजी और मेंहदी के इस्तेमाल से काले करें बाल
आप बालों का काला करने के लिए कलौंजी के साथ मेंहदी भी बालों में लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में कलौंजी के दाने लेकर पीसने हैं. इसे लेने के बाद मेंहदी मिलाने के बाद इसे अच्छे से घोल लें. बाद में इसे बालों पर अप्लाई करें. कुछ घंटे बालों पर लगे रहने के बाद बालों को धो लें. इस प्रकार आपको बालों का रंग गहरा काला हो जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नारियल तेल में कलौंजी मिलाकर लगाने से सफेद बालों की समस्या से मिलेगा छुटकारा