डीएनए हिंदी: (White Hair Get Black Herbal Shampoo) बाल हमारी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. वहीं आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से युवा अपने बालों के सफेद होने और टूटने से परेशान रहते हैं. इन्हें सही रखने के लिए महंगे से महंगे हेयर कंडिशनर और तेल लगाते हैं. इसके बाद भी बालों के टूटने से छुटकारा नहीं मिल पाता. अगर आप भी इस परेशान हैं तो हर्बल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बाल काले ही नहीं मजबूत और शाइनी भी हो जाएंगे. आइए जानते हैं घर पर ही हर्बल शैंपू बनाने का तरीका और इसके फायदे...
घर पर ही बनाएं हर्बल शैंपू
घर पर ही हर्बल शैंपू बनाने के लिए 250 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथी के दाने, 1 मुट्ठी सूखी नीम की पत्तियां, एक मुट्ठी सूखे हुए करी पत्ते, 100 ग्राम रीठा और 50 ग्राम सूखा आंवला लेकर मिक्स कर लें. इनका पाउडर बनाकर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें.
ऐसे इस्तेमाल करें हर्बल शैंपू
कुछ ही मिनटों में तैयार हुए हर्बल शैंपू को लगाना भी आसान है. इसके लिए पहले 3 से 4 चम्मच शैंपू पाउडर लें और इसे पानी में घोल लें. इसके बाद इसे बालों में लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद बालों को धो ले. नियमित रूप से इस शैंपू का इस्तेमाल करने से आपके बाल जड़ों से काले और शाइनी हो जाएंगे.
इन तेल का इस्तेमाल भी है फायदेमंद
NRI महिला डाॅक्टर ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, अब भगवान शिव पर चढ़ाया 19 तोले का सोने का मुकुट
रिब्ड लौकी जैतून का तेल
सफेद बालों को काला करने में हर्बल शैंपू के साथ ही रिब्ड लौकी और जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे हेयर फाॅल बंद होने के साथ ही सफेद बाल काले हो जाते हैं. इसके लिए रिब्ड लौकी जैतून को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर सूखा लें. इसके बाद इसे जैतून के तेल में डालकर रख दें. इसे तब तक उबाले जब तक यह काला न हो जाये. इसके बाद मिश्रण को सप्ताह में कम से कम दो बार लगाएं. इसे बाल काले और लंबे हो जाएंगे.
सरसो का तेल भी है फायदेमंद
सरसों के तेल में एंटआॅक्सिडेंट, सेलेनियम और वसा के गुण पाए जाते हैं. इसकी मसाज करने से बालों को पोषण मिलता है. यह बालों के लिए बहुत ही अच्छा सोर्स है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
घर पर तैयार करें नेचुरल शैंपू जड़ों तक काले हो जाएंगे बाल, जानें बनाने का तरीका