डीएनए हिंदीः मार्केट से हेयर कलर (Hair Color) लाकर बालों की सफेदी छुपाना (Hide White Hair) आसान तो बहुत होता है लेकिन इसके लॉन्ग टर्म साइड इफेक्ट भी बहुत होते हैं. कई लोगों को कलर से एलर्जी (allergic to color) होती है तो कुछ लोगों को अधिक कलर यूज करने से बाल झड़ने (Hair Loss) से लेकर रफ (Roughness ) होने और यहां तक की कैंसर (Risk of Cancer) तक का खतरा होता है. जबकि आप घर पर ही नेचुरली बालों को आसासी से हमेशा के लिए काला (Easily Blacken Hair at Home) कर सकते हैं.

बिना मेहंदी इन 4 चीज से घर पर बनाए Hair Dye, सफेद बाल होंगे Permanent Brownish-Black

यहां आपको आंवले और कत्थे और हिना से बने उस जादुई पेस्ट की विधि बताएंगे जो आसानी से आपके सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला कर देंगे. बस इसे बनाने का तरीका यहा थोड़ा सा अलग है. एक बात का ध्यान रखें ये नेचुरल रंग एक बार में बालों को जेट ब्लैक रंग नहीं देंगें, इसे दो से तीन बार अप्लाई के बाद ही रिजल्ट मिलेगा. लेकिन एक बार बालों पर रंग आज जाए तो ये उतरेगा नहीं और बालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा. तो चलिए जानें कि घर पर ये हेयर कलर डाई कैसे बनाएं.

हेयर कलर डाई लगाने से पहले जान लें ये बात

सफेद बालों पर एक दिन से पहले हिना लगा लें इससे सफेद बाल ऑरेंज या रेड हो जाएंगे, लेकिन घबराएं नहीं, ये बालों को नेचुरली ब्लैक करने का पहला स्टेप है. सफेद बाल पर नेचुरल काला रंग तभी आएगा जब बाल लाल हो. 

White Hair को Blackish-Brown रंग देना है? मेहंदी में मिलाएं ये 3 पाउडर, एक घंटें में मिलेगा Permanent Colour

हेयर कलर डाई बनाने की विधि

आंवले को सूखा कर उसके महीन पाउडर बना लें और पान की दुकान से कत्था ले आएं, दोनों ही पाउडर को लोहे की कढ़ाही में धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक ये काला न हो जाए. इसके बाद इस पाउडर को चाय और कॉफी के पानी में घोल कर पेस्ट बन लें और करीब 8 घंटों के लिए ढक कर रख दें, इस घोल में पानी की कमी न हो ये ध्यान रखें. 8 घंटे बाद इस पेस्ट नींबू कर रस, थोड़ा सा इंडिगों पाउडर और चुटकी भर नमक मिला कर तुरंत ही लगा दे, करीब 1 से 2 घंटे लगाकर रखें और सूखने भर धो दें, इसे खाली पानी से धोएं और 72 घंटे तक शैंपू बिलकल न लगाएं. 

White Hair 2 घंटे में इस Ayurvedic Paste से होंगे Brownish-Black, बिना Dye बाल काले करने का है ये जबरदस्त तरीका

तो देखिए कैसे आपके सफेद बाल नेचुरली काले हो गए हैं. इस पेस्ट को वीक में दो बार लगा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
White hair permanent Black with Roasted Amla Kattha henna paste in iron kadai make natural hair colour
Short Title
रोस्टेड आंवले-कत्थे से बनाएं हेयर डाई, सफेद बालों को मिलेगा Black Colour
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Remedy
Caption

White Hair Remedy

Date updated
Date published
Home Title

रोस्टेड आंवले-कत्थे से बनाएं Permanent हेयर डाई, सफेद बालों को मिलेगा Natural Black Colour