डीएनए हिंदीः सफेद बालों (White Hair) पर जब भी आप हिना यानी मेहंदी (Henna) लगाएंगे इसका रंग ऑरेंज ही आएगा ( Mehndi Gives Orabge Colour In Hair) . चाहे आप इसमें कॉफी ( Coffee) मिला लें या आंवला (Amla) या लोहे की कढ़ाही (Iron Pan) में इन्हें भीगा लें. सफेद बाल पर मेहंदी ऑरेंज रंग ही देगी, लेकिन यहां आपको हिना के साथ 3 ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो आपके बालों के काला (Naturally Black Colour) कर देंगे. ये रंग परमानेंट होने के साथ ही नेचुरल होगा और इसमें किसी भी तरह के पीपीपी या अमोनिया (Amonia Free) का यूज नहीं होगा.

मेहंदी या हेयर डाई 4 दिन भी बालों में नहीं टिकती? कर लिया बस ये काम तो महीनों चलेंगे हेयर Colour

आप आसानी से अपने घर में नेचुरल ब्लैक हेयर कलर डाई (Make Herbal Black Hair Dye At Home) बना सकते हैं और खास बात ये है कि ये नेचुरल हर्बल डाई को आप आईब्रोज, मूछों और दाढ़ी पर भी लगा सकते हैं. इसका कोई साइट इफेक्ट नहीं होगा क्योंकि ये प्राकृतिक तरीके से आप खुद घर में बना सकेंगे, कैसे चलिए जान लें. 

इस तरह से बनाएं परमानेंट नेचुरल ब्लैक हेयर कलर

1-अपने बाल की लंबाई के मुताबिक आप हिना लें और उसे चाय और कॉफी के पानी में मिक्स कर रात भर के लिए भिगो दें. 

2-अगले दिन सुबह एक लोहे की कढ़ाही गर्म करें और इसमें पांच से छह लॉन्ग और हल्दी को काला होने तक भून लें. ठंडा होने पर लॉन्ग को पाउडर बनाकर हल्दी के साथ हिना में मिक्स कर दें. 

काली हल्दी से सफेद बाल को काला करने का ये नुस्खा जानते हैं? एक घंटें में बिना डाई हेयर होंगे Permanent Black

3-इसके बाद हल्के गुनगुने पानी में हिना का आधा इंडिगो पाउडर लें और इसमें एक चुटकी नमक डालकर पेस्ट बना लें.

4- अब इस पेस्ट को दो तरीके से बालों पर अप्लाई कर सकते हैं. पहले तरीके में आप सफेद बालों पर केवल मेहंदी लगाएं और इसे गहरा लाल रचने दें. करीब 45 मिनट मेहंदी रखकर बाल धो लें और अगले दिन या अगली बार इंडिगो पेस्ट बालों पर लगाएं, ये टू वे कलर मेथड है. भले ही थोड़ा लंबा प्रॉसेस आपको लगे लेकिन इससे बालों ज्यादा बेहतर कलर आता है. 

5- दूसरे तरीके से आप हिना, हल्दी और इंडिगो को एक साथ मिक्स कर एक चुटकी नमक डालकर तुरंत बालों में लगा लें. ये बालों को आसानी से कार करे का तरीका है. 

हिना-इंडिगो से बाल पर नहीं चढ़ता Black Colour? तो इस तरीके से करें सफेद बालों को काला

6-ध्यान रहे हिना और इंडिगो के रुखेपन से बचने के लिए इसमें आप नारियल का तेल भी मिक्स कर सकते हैं.

बस बालों पर 45 मिनट ये पेस्ट लगाएं और धोने के बाद आपके सफेद बाल काले निकल कर सामने आएंगे.

सफेद बालों को Black करने के लगाएं ये मैजिकल ऑयल और पेस्ट, घर पर बना लें Natural Hair Colour

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
White hair naturally black in 45 minutes make herbal hair color dye at home with katha haldi indigo henna
Short Title
45 मिनट में सफेद बाल नेचुरली होंगे Black, घर पर ऐसे बनाएं हर्बल Hair Colour Dye
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Natural Home Made Black Hair Dye
Caption

Natural Home Made Black Hair Dye

Date updated
Date published
Home Title

45 मिनट में सफेद बाल नेचुरली होंगे Black, घर पर ऐसे बनाएं हर्बल Hair Colour Dye