डीएनए हिंदी: (Permanent Black Hair Remedy) भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खानपान का असर हमारी सेहत ही नहीं बालों को भी प्रभावित करता है. इसे कम उम्र में ही बाल सफेद और रुखे हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में युवा सफेद बालों को छिपाने के लिए डाई और कलर (Hair Dye and Color) का इस्तेमाल करते हैं. इसे बाल तो कुछ समय के लिए काले हो जाते हैं, लेकिन स्कैल्प से लेकर आंखों पर इसके दुष्प्रभाव आंखों की पर रोशनी पर पड़ते हैं. इन सब से परेशान हो चुके हैं तो घरेलू और नेचुरल उपायों को अपना सकते हैं. इनसे आपके सफेद बाल मिनटों में काले हो जाएंगे. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. 

इन नेचुरल उपायों के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. इनसे संबंधित सारा सामान आपके घर पर ही मिल जाएगा. साथ ही इन्हें अप्लाई करना भी बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं बाल काले करने के ये घरेलू उपाय...

Good Cholesterol Level: गुड कोलेस्ट्राॅल की इतनी मात्रा दिल को रखेगी हेल्दी, HDL की कमी को दूर करने के लिए अपना लें ये 5 तरीके

तोरई के छिलकों का तेल

सफेद बालों को काल करने के लिए तोरई के छिलकों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे घर ही तैयार भी किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले तोरई के छिलके सुखाकर रख लें. अब इन छिलकों को एक कप नारियल तेल में डाल दें. इन्हें 3 से 4 दिनों तक ऐसे ही रखा रहने दें. इसके बाद तेल को हल्का गर्म करके स्टोर कर लें. अब इस तेल से बालों की मसाज करें. इसे आपके बाल हमेशा के लिए काले और घने हो जाएंगे. बालों का रुखापन भी खत्म हो जाएगा. 

आंवला और मेथी भी हैं फायदेमंद

खाने में स्वाद बढ़ाने वाली मेथी और आंवला कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर हैं. यह बालों की हेल्थ के लिए किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है आंवले और मेथी का हेयर पैक बनाने के लिए तीन बड़े चम्मच आंवला पाउडर लें. इसमें बराबर मात्रा में मेथी पाउडर को मिक्स कर लें. अब इन्हें थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. कुछ घंटों तक रखने के बाद इसे बालों पर लगाएं इसे आपके बाल जड़ों तक काले और मजबूत हो जाएंगे. 

Kadam Leaves Control Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है इस पेड़ का पत्ता, हाई ब्लड शुगर भी हो जाता है कंट्रोल

मेहंदी और कॉफी का तैयार करें पेस्ट

बालों को नेचरुली काला करने के लिए मेहंदी और काॅफी का हेयर मास्क बनाकर लगाएं . इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच काॅफी पाउडर डालकर उबाल लें. अब इसे ठंड होने के लिए रख दें. अब इसमें मेहंदी पाउडर मिलाकर लगा लें. इसे करीब आधे घंटे बाद बालों को धो लें. इसे एक एक सफेद बाद काला हो जाएगा. 

Bread Side Effects: हर दिन ब्रेड का नाश्ता बढ़ा सकता है डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्राॅल तक का खतरा, सेहत को होते हैं ये 5 नुकसान

ब्लैक टी भी फायदेमंद

सफेद बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में दो चम्मच ब्लैक टी और एक चम्मच नमक डाल दें. अब इसे अच्छे से उबाल जें. अब पानी को ठंडा होने के बाद बालों को धो लें. सप्ताह में दो से तीन दिन ऐसा करें. इसे आपके बाल काले और चमकदार हो जाएंगे. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
white hair get black natural home remedies help of indigo powder coffee and amla mask baal kale karne ke upay
Short Title
सफेद बालों को जड़ों तक Black कर देंगे ये 4 घरेलू उपाय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White hair natural black home remedy
Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों को जड़ों तक Black कर देंगे ये 4 घरेलू उपाय, Hair Color और Dye से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा