डीएनए हिंदीः देश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव का एक अलग ही स्थान और कद था. कभी इस कद्दावर नेता को हराने के लिए विरोधी दल  तमाम तरह के उपाय किया करते थे, लेकिन कभी कामयाब नहीं हो सके. 

82 साल की उम्र में गुड़गांव के मेदांता में नेताजी ने अंतिम सांस ली लेकिन उनकी यादें हमेशा ही लोगों को याद आती रहेंगी. उनकी यादों के खजाने से एक किस्सा ये भी है कि कभी यूपी के चुनाव में उनको हराने के लिए विरोधी पार्टियों ने उनकी नाम से ही तीन मुलायम को उतारा था. इस किस्से के जरिये चलिए आज नेताजी को श्रद्धांजलि दें. 

इसे भी पढ़ें : किडनी फेल और यूटीआई से जूझ रहे थे मुलायम सिंह यादव  

यूपी की सियासत के दांव पेंच में एक बार मुलायम सिंह यादव को भी उलझाने का प्रयास किया गया था. उनके तीन विधानसभा सीट से तीन और मुलायम नाम के प्रत्याशी उतरे गए थे ताकि उनका वोट कंफ्यूजन में कट सके. 
बता दें कि मतदाताओं को कन्फ्यूज करने के लिए मुलायम सिंह यादव के साथ एक नहीं दो बार ऐसा हुआ  था कि चुनाव के दौरान उनकी सीट से मुलायम नाम के दूसरे प्रत्याशी उतारे गए थे और तब  मुलायम अपनी ही नामराशि के मुलायम से चुनाव में लड़े थे. 

पहली बार 1989 में आया जब जसवंत नगर विधानसभा से मुलायम ने पर्चा भरा था तो उन्हीं की नाम राशि वाला एक व्यक्ति मुलायम सिंह यादव उनके खिलाफ खड़ा हुआ था. तब  मुलायम ने मतदाताओं कंफ्यूजन से बचाने के लिए अपने नाम में पिता का नाम भी जोड़ दिया था.  मुलायम ने अपने पिता का नाम सुघड़ सिंह जोड़ कर विरोधी मुलायम को चरखा दावं की पटखनी दी थी. बैलेट पेपर पर उनका नाम छपा मुलायम सुघड़ सिंह यादव था.

इसे भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, तीन दलों में एक्टिव परिवार

दो साल बाद 1991 में भी जसवंतनगर सीट से जब वह खड़ें हुए तो फिर से यहां पर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जिसका नाम मुलायम सिंह यादव था.

मुलायम सिंह यादव जब साल 1993 के चुनाव में एक साथ तीन सीटों से चुनाव लड़ने की ठानी थी और वह इटावा जिले की जसवंतनगर, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद और एटा जिले की निधौली कलां सीटों से पर्चा भरे थे. बता दें कि उस पर तो स्थिति इतनी विकट थी कि तीनों ही सीटों से मुलायम के खिलाफ उनकी नाम राशि वाले प्रत्याशी उतार दिए गए थे.

हालांकि, बता दें कि नाम से उलझाने की राजनीति मुलायम के खिलाफ कभी काम नहीं आ सकी थी और वह हर चुनाव को जीतते गए थे.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
When 3 name of Mulayam standing in asembly election against Mulayam Singh Yadav, politics to entangle with nam
Short Title
जब नेताजी के खिलाफ ही तीन मुलायम ने लड़ा चुनाव, नाम से उलझाने की हुई थी राजनीति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जब नेताजी के खिलाफ ही तीन मुलायम ने लड़ा चुनाव, नाम से उलझाने की हुई थी राजनीति
Caption

जब नेताजी के खिलाफ ही तीन मुलायम ने लड़ा चुनाव, नाम से उलझाने की हुई थी राजनीति

Date updated
Date published
Home Title

जब नेताजी के खिलाफ ही तीन मुलायम ने लड़ा चुनाव, नाम से उलझाने की हुई थी राजनीति