डीएनए हिंदी: अगर आपके ब्लड में यूरिक एसिड अधिक (High Uric Acid in Blood) है और इससे गठिया (Arthritis) का खतरा बढ़ गया है तो आपको अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देना होगा. कुछ फूड और खानपान की आदतें यूरिक एसिड को तेजी से बढ़ा देती हैं और इससे जोड़ों का दर्द और गठिया का खतरा भी तेज हो जाता है. रूमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Rrthritis)की समस्या से आप जूझ रहे तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आप क्या खाएं और क्या नहीं (What to eat and what not in Arthritis in Hindi). तो चलिए जान लें कि यूरिक एसिड हाई होने पर किसे खाने से परहेज करना चाहिए और क्या जरूर खाना चाहिए. 

जानते हैं गठिया रोग में आपक क्या खा सकते हैं और क्या नहीं 

यह भी पढ़ें- ब्लड में घुला यूरिक एसिड निकाल देगा ये रस, घुटने का दर्द और आर्थराइटिस होगा दूर

क्या खाएं (Food for Arthritis patient) 

1-सेब या सेब का सिरका जरूर खाएं क्योंकि इसमें मौजूद टैनिन नामक फिनोलिक यौगिक पाया जाता है जो यूरिक एसिड को कम करता है इससे नेचुरली गठिया का दर्द दूर होने लगेगा.

2-हाई यूरिक एसिड और गठिया में विटामिन-सी बहुत मायने रखता है. नींबू का रस, मौसमी, संतरा, अनानास, कीवी, या  बैरीज जैसी नेचुरल चीजें आप खूब खाएं. बस इन्हें दोपहर के समय ही खाना चाहिए.

3-कच्चा प्याज सलाद में खूब खाएं, ये यूरिक एसिड में दवा की तरह काम करेगा. कच्चे प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर भी आप पीएं. ये जड़ से गठिया को दूर करने का काम करता है.

4-लहसुन, अदरक, हल्दी ब्रोकली, जामुन, पालक, टमाटर, कद्दू, आदि भी गठिया रोग में फायदेमंद हैं.

यह भी पढ़ें- Worst Food in uric Acid : भूलकर भी रात में मत न खाएं ये चीजें, ब्लड में बढ़ जाएगा यूरिक एसिड  

5-ओमेगा-3 फैटी एसिड से युक्त मछली, अखरोट, चिया और फ्लैक्स सीड्स का यूज करें. ये एंटी इफ्लेमेटरी गुणों से भरे होते हैं और जोड़ों की सूजन को दूर कर दर्द भी दूर करते हैं और जोड़ों के बीज खत्म हो रहे ग्रीस को भी बढ़ाते हैं.

6-अगर किसी को रूमाटाइड अर्थराइटिस है तो उनके लिए अंगूर का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

7-अपने शरीर को हाइड्रेट रखें और दिनभर में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी ज़रूर पीएं

एक शोध के अनुसार अंगूर के अर्क में प्रोएंथोसाइनिडिन (proanthocyanidin) नामक तत्व होता है जिसमें एंटीआॉक्सीडेन्ट और एंटीइंफ्लेमेट्री प्रोपर्टीज होती हैं जो अर्थराइटिस की सूजन को कम करने और हड्डियों के नुकसान को रोकने में मदद करती हैं

यह भी पढ़ें-  इस सब्जी के बीज तुरंत कर देंगे घुटने के दर्द और डिप्रेशन की छुट्टी, थायरायड भी होगा कंट्रोल

क्या नहीं खाएं (Food not to eat in Arthritis in Hindi)

1-मैदा या रिफाइन ग्लूटेन से बनी बिस्किट्स, स्नैक्स, चिप्स आदि से भी दूर रहें. इससे यूरिक एसिड भी बनता है.

2-चाय, कैफीन, कोल्ड ड्रिंक पीना कम या बंद कर दें.

3-घी या तेल से बने पदार्थ और डीप फ्राइड भोजन के सेवन से भी अपने आप को दूर रखें.

4-बहुत ज्यादा नमक-शक्कर और ऑयली चीजों से दूर रहें.

5-शराब या बीयर यूरिक एसिड को बढ़ाने का काम करते हैं. इससे दूर रहना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Uric Acid Control: 1 महीने में ब्लड से यूरिक एसिड पूरी तरह हो जाएगा गायब, घुटने का दर्द होगा जड़ से दूर

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
what to eat and avoid in high Uric acid diet chart for arthritis patients to reduce knee joint pain
Short Title
सर्दियों में गठिया में क्या खाएं-क्या न खाएं, ये रहा पूरा Food Chart
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anti Arthritis Food: सर्दियों में गठिया और यूरिक एसिड के मरीज क्या खाएं-क्या नहीं
Caption

Anti Arthritis Food: सर्दियों में गठिया और यूरिक एसिड के मरीज क्या खाएं-क्या नहीं

Date updated
Date published
Home Title

सर्दियों में गठिया और यूरिक एसिड के मरीज क्या खाएं-क्या नहीं, एंटी आर्थराइटिस होते है ये फूड