डीएनए हिंदीः बढ़ते वजन को कम या कंट्रोल कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, इसके लिए लोग जिम, योगा, डाइट और भी बहुत से रास्ते अपनाते हैं. कई बार कड़ी मेहनत के बाद वजन (Buttermilk For Weight Loss) कम तो हो जाता है, लेकिन जैसे ही वजन कम होता है हम फिर से पुराना रूटीन फ़ॉलो करने लगते हैं. ऐसे में धीरे-धीरे कुछ ही समय में वजन फिर से बढ़ जाता है. इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि हेल्दी डाइट (Healthy Diet) और कम कैलोरी इनटेक (Limiting Calorie Intake) के बाद भी वजन कम नहीं होता.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो छाछ की मदद से आप अपना वजन घटा सकते हैं. आज हम आपको छाछ की ऐसी 3 रेसिपी (Weight Loss Buttermilk Recipe) बताएंगे जिसके सेवन से आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं.
फैट बर्न करने के लिए पिएं छाछ (Buttermilk for weight loss in hindi)
शिकंजी छाछ (Shikanji Chach)
फैट बर्न करने में शिकंजी छाछ काफी मदद करता है. ये छाछ आपके पेट की मेटाबोलिक गतिविधि को बढ़ाता है और फिर फैट मेटाबोलिज्म को तेज करने में मदद करता है. इतना ही नहीं, ये छाछ पेट को भरा रखने और कैलोरी बर्न करने में मददगार है. इस छाछ को बनाने के लिए नींबू और काला नमक एकसाथ मिलाकर छाछ में डालें और फिर ऊपर से पुदीने की पत्तियां मिलाएं और फिर छाछ का सेवन करें.
चिया सीड्स छाछ (Chia seeds Chach)
चिया सीड्स फाइबर से भरपूर हैं और ये पेट की मेटाबोलिक गतिविधियों को तेज करते हैं और पेट में एक नमी और जेल जैसा कंपाउंड क्रिएट करते हैं, जो फैट को शरीर से बाहर निकालने का काम करते हैं. इसके लिए छाछ लें और इसमें चिया सीड्स मिलाएं. इसके बाद इस छाछ का सेवन करें.
अलसी के बीजों से बना छाछ (Flax seeds powder with buttermilk)
इसके लिए अलसी के बीजों को भूनकर इसका पाउडर तैयार कर लें और फिर छाछ में इसे मिलाकर पिएं. ये शरीर में मेटाबोलिज्म तेज करने के साथ फैट पचाने में मददगार है. अलसी फाइबर से भरपूर है, जो शरीर में जमा फैट को बर्न करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छाछ के साथ मिलाकर पिएं ये 3 चीजें, तेजी से बर्न होगा फैट, महीने भर में हो जाएंगे स्लिम-ट्रिम