Happy Valentine Day 2025 Wishes In Hindi: आज प्यार और रोमांस का दिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2025) है. लवर्स के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है. आप वैलेंटाइन के मौके पर खूबसूरत शब्दों में अपने प्यार से इजहार-ए-इश्क कर सकते हैं. पार्टनर को खुश करने और स्पेशल फील कराने के लिए यहां से रोमांटिक और खास मैसेज (Valentine Day 2025 Wishes Messages) भेज सकते हैं.
वैलेंटाइन डे पर यहां से भेजें पार्टनर को मैसेज (Valentine Day Messages)
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम
Happy Valentine Day 2025
तुमसे मिलकर जाना हमने, प्यार क्या होता है,
दिल की गहराइयों में, कोई खास क्या होता है
Happy Valentine Day 2025
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए
Happy Valentine Day 2025
तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है,
हर शख्स मेरी जिंदगी छू कर गया,
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है
Happy Valentine Day 2025
अच्छा लगता है तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ
Happy Valentine Day 2025
तेरी मीठी-मीठी बातें, तेरी प्यारी सी मुस्कान
मेरी जिंदगी आ गई तो जिंदगी बन जाएगी आसान
Happy Valentine Day 2025
दिल की हर धड़कन तेरा ही गीत गाती है,
तेरी बाहों में आकर ये दुनिया भुल जाती है
Happy Valentine Day 2025
कागज भी हमारे पास है, कलम भी हमारे पास है
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब, ये दिल तो आपके पास है
Happy Valentine Day 2025
तेरी मोहब्बत में ये दिल बहक जाता है,
तेरा नाम लूं तो चेहरा चमक जाता है,
तेरी हर अदा पर दिल फिदा है मेरा,
तू जो पास हो तो हर लम्हा महक जाता है
Happy Valentine Day 2025
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले
Happy Valentine Day 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Valentine Day 2025
आज है इजहार-ए-इश्क का मौका, वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को प्यार भरे मैसेज भेज कहें दिल की बात