Valentine Day 2024: मोहब्बत के महीने फरवरी में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता हैं. अब कस वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2024) का प्रेमी जोड़ों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. आप वैलेंटाइन डे (Valentine Day Quotes) पर अपने पार्टनर को स्पेशन फील कराना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेज विश (Valentine Day 2024 Wishes) कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे पर इन मैसेज को भेज पार्टनर को करें विश (Valentine Day 2024 Wishes In Hindi)
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम
Happy Valentine's Day 2024
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं,
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
Happy Valentine's Day 2024
मेरी धड़कन तुझसे है,
मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है
Happy Valentine's Day 2024
बसंत पंचमी पर अपनों को शुभकामना देकर खास मनाएं त्योहार, यहां से भेजें विशेज
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
Happy Valentine's Day 2024
आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई है गुलजार
दिल में बसी है मेरे आपकी ही सूरत
मुझसे रूठ कर कभी न जाना दूर
क्योंकि मुझे कदम-कदम पर है आपकी जरूरत
Happy Valentine's Day 2024
प्यार का मौसम आया फिर से एक बार
साथ लाया प्यार भरा मंजर, तोहफे हजार
छोड़ कर अपने सारे कामकाज
देखो तो दिलबर का प्यार भरा संदेश आया है आज
Happy Valentine's Day 2024
मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine's Day 2024
कुछ सोचू तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
Happy Valentine's Day 2024
अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
Happy Valentine's Day 2024
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम
Happy Valentine's Day 2024
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
वैलेंटाइन डे पर प्यार भरे मैसेज भेज Love Partner को करें विश, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास