डीएनए हिंदी : राजस्थान का यह ख़ूबसूरत शहर इन दिनों वायरल है और इसके वायरल होने की तमाम वजहें फिलहाल नेगेटिव हैं. शहर के एक टेलर कन्हैया लाल की हत्या(Udaipur Killing) के बाद उदयपुर पर तमाम तरह की उंगलियां उठ रही है. गौरतलब है कि कन्हैया लाल की हत्या भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब विरोधी बयान का समर्थन करने के लिए कर दी गई है. खैर, इस मामले से चर्चा में आए उदयपुर शहर पहले भी मशहूर रहा है और इसके मशहूर होने की तमाम अच्छी वजहें हैं. 

राणा उदय सिंह ने बसाया था यह ऐतिहासिक शहर 
भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले इस शहर को राणा प्रताप(Rana Pratap) के पिता उदय सिंह ने बसाया था. यह सुन्दर शहर मेवाड़ की राजधानी रहा है. इसे राजस्थानी इतिहास, संस्कृति और स्थापत्य कला के अभूतपूर्व समावेशन के लिए जाना जाता है. मेवाड़ की प्रसिद्द कवयित्री मीरा बाई का नाता भी उदयपुर  से रहा है. 

झीलों का शहर कहते हैं इसे 
इस शहर में सूरज का उगना और डूबना दोनों बेहद ख़ूबसूरत नज़र आता है. आठ झीलों से घिरे इस शहर में सूरज झील से उगता और उसमें ही डूबता नज़र आता है. इन झीलों  से उदयपुर को झीलों का शहर या भारत का वेनिस(Venice of India) भी कहा जाता है. शहर के ये झील क्रमश: फतेह सागर झील, लेक पिछोला, उदय सागर झील, जय समंद झील, राज समंद झील, बड़ी झील, दूध तलाई और स्वरूप सागर झील हैं. 

Video: Ten Point में जानिए कन्हैयालाल कत्ल में अब तक क्या कुछ हुआ

शहर का मौसम है आशिक़ाना 
आठ झीलों की झीलों वजह से उदयपुर का मौसम बेहद खुशनुमा रहता है. यह ट्रोपिकल मौसम की झलकी देता है. इस वजह से भी उदयपुर पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर है. इसके साथ ही शहर के शानदार महलों का भी टूरिस्ट के बीच काफ़ी क्रेज़ है. यहां के उदयविलास होटल(Udaipur Lake City) को दुनियाभर के सबसे अधिक Luxurious होटलों में एक माना जाता है. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Udaipur viral due to murder case has been famous for its scenic beauty
Short Title
Udaipur: हत्याकांड से बदनाम हुए शहर का इन बातों के लिए रहा है दुनियाभर में नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Udaipur
Date updated
Date published
Home Title

Udaipur: हत्याकांड से बदनाम हुए शहर का इन बातों के लिए रहा है दुनियाभर में नाम