ये सच है कि 35 के बाद स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है और एजिंग इफेक्ट्स नजर आने लगते हैं लेकिन अगर आप घर पर आप स्किन केयर करना शुरू कर दें तो आपकी स्किन की इलास्टिसिट बरकरार रहेगी और 20 की उम्र वाला ग्लो भी. अगर आप हर महीने अपनी स्किन की टाइटनेस और ग्लो के लिए सैलून में जाकर पैसे फूंक रही हैं तो रुक जाइए.

कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने चेहरे की चमक बढ़ा सकते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी धीमा कर सकते हैं. और ये सब संभव है  हाइड्रा फेशियल से. इस फेशियल को आप घर में मौजूद कुछ चीजों से ही कर सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर चमक बनी रहती है और त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद मिलती है. तो आइए जानें प्राकृतिक सामग्रियों से हाइड्रा फेशियल कैसे बनाएं.

घर पर हाइड्रा फेशियल कैसे करें इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें ?

चेहरे की सफ़ाई

सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच ओट्स पाउडर, 3 चम्मच दूध और 1 चम्मच ग्लिसरीन लें. सभी सामग्रियों को मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे से गंदगी निकल जाएगी और डेड स्किन साफ ​​हो जाएगी.

मसाज क्रीम

इसके बाद बारी आती है मसाज करने की, इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही, थोड़ा सा चुकंदर का रस मिलाकर मसाज करें. आप चाहें तो ग्लिसरीन को अपनी किसी भी सामान्य क्रीम में मिलाकर मालिश करें. करीब 10 मिनट की मसाज के बाद चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई देने लगती है. इससे आपकी त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाएगी.

ऐसे बनाएं फेस पैक

अब मुल्तानी माटी, बेसन और कच्चे आलू का रस मिलाकर फेस पैक बना लें. इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और थोड़ा सा दूध डालकर मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो चिया बीज, चुकंदर का रस और दूध को मिक्सर में पीसकर फेस पैक बना सकते हैं. इस पैक में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं. इससे चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासे दूर हो जाएंगे और चेहरे पर निखार आएगा.

सप्ताह में एक बार इन तीन चरणों का पालन करें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपको अपनी त्वचा पर असरदार परिणाम जरूर नजर आएंगे. साथ ही इससे सर्दियों में त्वचा काफी हाइड्रेट रहेगी. जिनकी त्वचा लगातार रूखी रहती है उन्हें यह फेशियल जरूर आज़माना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
super glow hydra facial will make you look 20 even at the age of 40, know how to do at home best Rejuvenation massage for skin
Short Title
40 की उम्र में भी 20 वाला निखार देगा ये हाइड्रा फेशियल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हाइड्रा फेशियल घर पर कैसे करें?
Caption

हाइड्रा फेशियल घर पर कैसे करें?

Date updated
Date published
Home Title

40 की उम्र में भी 20 वाला निखार देगा ये हाइड्रा फेशियल, घर पर ही मिलेगा सैलून वाला ग्लो

Word Count
455
Author Type
Author