डीएनए हिंदी : गर्मी की छुट्टियों का मौसम आ गया है. इन छुट्टियों में आप रुख कर रहे हैं पहाड़ों की ओर तो कश्मीर बेहद ख़ूबसूरत ऑप्शन है. कश्मीर(Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. अमीर ख़ुसरो ने कभी कहा था, दुनिया में स्वर्ग कहीं है तो यहीं है, यहीं है. कश्मीर में पहाड़ों की ख़ूबसूरती इस तरह बिखरी हुई है कि ज़र्रा-ज़र्रा ख़ूबसूरत नज़र आता है, पर थोड़े अशांत इस प्रदेश को घूमने से पहले कुछ तैयारियों की ज़रूरत है. जानिए आपको कश्मीर जाने से पहले कौन सी तैयारियां करनी होंगी.
मौसम का रखें ध्यान : गर्मी की छुट्टियां कश्मीर(Kashmir) जाने का बेहतरीन समय है क्योंकि अप्रैल से जून का मौसम वहां घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है पर पैकिंग करते हुए कुछ गर्म कपड़े ज़रूर रख लें. वहां मौसम कभी इतना गर्म नहीं रहता कि आप आम कपड़ों में आराम से घूम सकें।
रखें ज़रूरी कागजात साथ : कश्मीर(Kashmir) में जगह-जगह मिलिट्री सुरक्षा लगी हुई है. आपसे कभी भी अपनी पहचान ज़ाहिर करने के लिए कहा जा सकता है. ज़रूरी है कि आप अपने सारे पहचान पत्र की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी अपने साथ रखें. यह आपकी कश्मीर यात्रा को सहज बना देगा.
Hyderabad : बिरयानी के साथ इन चीजों के लिए भी लोकप्रिय है नवाबों का शहर
कैश रखना अच्छा रहेगा : डिजिटल पेमेंट के इस ज़माने में भी अच्छा रहेगा अगर आप अपने साथ ज़रूरत के लायक नकद रखें. कई दूरस्थ इलाक़ों या रिमोट लोकेशन पर एटीएम या डिजिटल पेमेंट उपलब्ध नहीं हो सकता है. उस हालात में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ज़रूर जाएं सभी टूरिस्ट स्पॉट पर : कश्मीर(Kashmir) की राजधानी श्रीनगर से लेकर इलाक़े में कई अन्य मशहूर जगह हैं. पहलगाम, सनमर्ग, गुलमर्ग, चन्दनबाड़ी सरीख़े टूरिस्ट स्पॉट में किसी भी जगह को मिस करना कश्मीर घूमने के पूरे मज़े में बट्टा लगा सकता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments