Tanning Dur Karne ke Upay: गर्मियों में आप धूप के कारण सनबर्न का शिकार हो सकते हैं. सनबर्न और टैनिंग से स्किन को बचाने के लिए आपको स्किन की केयर के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. लोग इसके लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं आप चाहे तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल से आप फेस पैक (Aloe Vera Face Mask) बनाकर स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने से टैनिंग और सनबर्न को दूर कर सकते हैं. आइये आपको इनके इस्तेमाल के बारे में बताते है.
टैनिंग और सनबर्न के लिए एलोवेला जेल
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल अच्छा होता है. गुलाब जल के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स करके आप लगा सकते हैं. इसके लिए एक बर्तन में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को बराबर मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं.
एलोवेरा जेल और नींबू का रस
स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आपको एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस मिक्स करके लगाना चाहिए. इन दोनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने के बाद धो लें.
एलोवेरा जेल और खीरा
गर्मियों में धूप के कारण स्किन झुलस सकती है. चेहरे को ठंडक देने के लिए आप स्किन पर एलोवेरा जेल में खीरे का पेस्ट मिक्स करके लगा सकते हैं. इसे लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.
एलोवेरा जेल और शहद
शहद के साथ आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद डालकर मिक्स करें. इसके बाद इसे स्किन पर लगाएं.
एलोवेरा जेल और नारियल तेल
एलोवेरा में नारियल का तेल मिलाकर आप त्वचा पर लगा सकते हैं. इसे लगाने से स्किन को निखारने में मदद मिलती है. यह टैनिंग को दूर करता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर मिक्स करें. इसे स्किन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Skin Care
धूप से हो सकती है सनबर्न और टैनिंग की समस्या, इसे दूर करने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल