डीएनए हिंदीः स्नोफॉल का मजा लेने के लिए अगर आप किसी खूबसूरत जगह की तलाश में है तो चलिए आपको देश के ऐसे कुछ राज्यों के शहर के बारे में बताएं जहां जाकर आपको स्वीटजरलैंड वाली फीलिंग आने वाली हैं.
बता दें कि इन जगहों को मिनी स्विट्जरलैंड (Switzerland) कहा जाता हैं क्योंकि यहां आकर आपको यही अहसास होगा. खास बात ये है कि केवल बर्फबारी में ही नहीं, बल्की बारहों महीनें यहां की खूबसूरती एक अलग ही स्तर पर होती है. कहां-कहां देश में आप इन खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं, चलिए बताएं.
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम में तवांग जिला स्थित है. यह जगह चारों ओर बर्फ की वादियों से ढकी हुई हैं. इस जिले की सीमा उत्तर में तिब्बत, दक्षिण-पूर्व में भूटान और पूर्व में पश्चिम कमेंग के सेला पर्वत श्रृंखला से लगती है. सर्दियों में तवांग घूमने में काफी मजा आता है. यह सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है.
चिघू अरुणाचल प्रदेश
अगर आपको लगता है कि केवल तवांग में ही अरुणाचल प्रदेश में बर्फ से ढका रहता है तो बता दें कि चिघू आकर देखें. यहां आपको स्विटजरलैंड वाली ही फीलिंग आएगी.
पटनीटॉप, जम्मू-कश्मीर
अगर बात बर्फबारी की हो रही हो और पटनीटॉप की बात न की जाए, तो यह गलत होगा. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप की बर्फबारी सबसे बेस्ट मानी जाती हैं. यहां आपको चारो ओर बर्फ देखकर ऐसा लगेगा जैसे स्वर्ग में आ गए है. य़हां पर आप प्रकृति के साथ-साथ बर्फबारी और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं.
खज्जियार, कश्मीर
डलहौजी से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर खज्जियार स्थित है. इसे भी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है. यहां पर आप फरवरी तक घूम सकते है. यह सबसे बेस्ट मौसम घूमने के लिए माना जाता है. इसके साथ ही यहां की शानदार बर्फबारी आपका मन मोह लेगी.
सोनमर्ग, कश्मीर
अगर आप बर्फबारी के साथ ऐसी जगह जाना चाहते हैं कि ठंड की वजह से झील तक जम जाए, तो आप कश्मीर से सोनमर्ग की ओर रुख कर सकते हैं. ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती हैं. यहां पर स्नोफॉल के साथ स्नोबोर्डिंग का भी आप मजा ले सकते हैं.
शिमला, हिमाचल प्रदेश
जब बात स्नोफॉल देखने की हो तो शिमला का नाम सबकी जुबां पर होता है. यहां आपको स्नोफॉल के साथ-साथ एडवेंचर का मजा भी मिल सकता है. शिमला कमर्शियल हिल स्टेशनों में से एक है. ब्रिटिशर्स के समय में यह ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी. सर्दियों में इस हिल स्टेशन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं. शिमला में आप कई जगहों की सैर कर सकते हैं. शिमला में सैलानी नालदेहारा जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन समुद्र दल से 2044 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
लद्दाख
लद्दाख बेहद खूबसूरत जगह है. यह बर्फबारी के लिए काफी मशहूर है. यहां पूरे साल लोग घूमने के लिए आते रहते हैं. अक्टूबर से मार्च के बीच में लद्दाख में बर्फीले पहाड़ों की खूबसूरती देखते बनती हैं. लद्दाख हिल स्टेशन की यात्रा एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए परफेक्ट साबित होती है. इसके अलावा आप यहां बर्फ से जुड़ी एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं. बर्फ से ढकी ऊंची चोटियां, खूबसूरत लद्दाख की घाटियां; ऐसी जगहों पर भला कौन नहीं जाना चाहेगा, तो आप भी करें यहां घूमने की प्लानिंग.
औली, उत्तराखंड
औली को भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. अगर आप स्कीइंग और स्नोफॉल दोनों का मजा लेना चाहते है, तो यहां जरूर आए. नवंबर से मार्च के महीने में यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. जिधर देखो उधर बर्फ की सफेद चादर दिखाई देती है. यहां पर्यटकों को बर्फ में मस्ती करने का खूब मौका मिलता है, तो इस जगह को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
अल्मोड़ा, उत्तराखंड
कुमाऊं का अल्मोड़ा शहर भी जनवरी के महीने में बर्फ से ढका रहता है. इसी बर्फबारी का मजा लेने पर्यटक यहां पहुंचते है. यहां पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाते है. तो यहां भी आप स्नोफॉल देखने जा सकते है. दिसंबर से फरवरी के बीच यहां मौसम सबसे अच्छा रहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Snowfall से ढकी ये हसीं वादियां स्विट्जरलैंड की नहीं, India की हैं, जानिए कहां मिलेंगे ये खूबसूरत नजारे