डीएनए हिंदीः मोबाइल फोन आजकल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मोबाइल फोन के बिना रहने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म आने के बाद से तो मोबाइल फोन (Smartphones Effects On Society) ने लोगों के रिश्ते को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. अगर कहे कि मोबाइल फोन रिश्तों पर भी भारी (Smartphones Effects On Relationship) पड़ रहा है तो गलत नहीं होगा. मोबाइल फोन न सिर्फ पति-पत्नी बल्कि दोस्ती और घर के संबंधों को भी खराब (Relationship Tips) करता है. आप चाहते हैं कि मोबाइल आपके रिश्तों के बीच दरार की वजन न बने तो इन टिप्स (Tips Overcome To Smartphone Addiction) को फॉलो करना चाहिए.

मोबाइल फोन इस्तेमाल के दौरान ध्यान रखें ये बातें
एक साथ टाइम स्पेंड करें

अक्सर लोग सोशल मीडिया पर स्क्रोल करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि एक-दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. अगर मिलते भी है तो भी फोन में ही लगे रहते हैं. यह रिश्तों में कड़वाहट की वजह बन सकता है. रिश्तों को मजबूत बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि साथ में टाइम स्पेंड करें.

डेंगू बुखार में इन 5 देसी जूस से मिलेगा फायदा, तेजी से होगी रिकवरी

कॉल रिसीव जरूर करें
अगर आप कॉल रिसीव नहीं करते हैं तो यह कॉल करने वाले को नाराज कर सकता है. अगर आप कॉल रिसीव नहीं कर पाएं है तो बाद में कॉल बैक करके जरूर बात करें. अगर आप कई बार किसी के फोन को इग्नोर करते हैं तो यह रिश्तों को खराब कर सकता है.

मोबाइल चेकिंग
लोग एक-दूसरे का मोबाइल फोन चेक करते रहते हैं ऐसा करना गलत होता है. पार्टनर के फोन में कॉल और मैसेज हिस्ट्री को चेक करना आपके रिश्ते में दरार ला सकता है. अगर आपको मोबाइल देखना है तो मांग कर देख सकते हैं. लेकिन चुपके से मोबाइल देखने की आदत बहुत ही गलत है.

बिना बताएं किसी को नंबर देना
अगर आपसे कोई किसी का नंबर मांगता है तो उसे पूछे बिना उस व्यक्ति का नंबर न दें. आपको इस मोबाइल मैनर्स को फॉलो करना चाहिए. किसी अनजान नंबर से कॉल आना उसे अजीब लग सकता है. जब उसे यह पता लगेगा की उसका नंबर आपने किसी को दिया है तो यह आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Smartphone Addiction can ruin your relationship tips and phone using manners for keep strong relationship
Short Title
Smartphone Addiction बन सकती है रिश्तों में दरार की वजह, ऐसे बचाएं टूटता रिश्ता
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Smartphone Addiction
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Smartphone Addiction बन सकती है रिश्तों में कड़वाहट की वजह, इन तरीकों से बचाएं टूटता रिश्ता

Word Count
411