डीएनए हिंदी: बॉडी में लिवर बहुत ही महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं. यह खाने को पचाने के साथ ही शरीर में मौजूद टॉक्सिन को फ्लश आउट करने में मदद करता है. लिवर में कुछ लोगों को आनुवंशिक बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा शराब का ज्यादा सेवन, मोटापा और वायरस की वजह से भी लिवर प्रभावित होता है. लिवर की दिक्कत होने पर शरीर में अलग अलग हिस्सों में इसके कई लक्षण भी दिखाई दे जाते हैं. इनमें दो लक्षण ऐसे हैं, जो स्किन पर दिखते हैं. इन लक्षणों को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं स्किन पर दिखने वाले वो लक्षण जिन्हें देखते ही लिवर की समस्याओं का पता लगाया जा सकता है.
इस पॉजिशन में बैठने पर स्पर्म काउंट से लेकर होते हैं ये 5 नुकसान
पीला हो जाता स्किन का कलर
स्किन का कलर पीला होने पर पीलिया बताया जाता है. यह बेहद खतरनाक बीमारियों में से एक है. पीलिया लिवर से जुड़ी बीमारियों में से एक है. पीलिया होने पर स्किन का रंग पीला पड़ जाता है. नाखूनों से लेकर आंखों का सफेद भाग पीला हो जाता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श करना बेहद आवश्यक है.
त्वचा में खुजली होना
स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली और रैशेज होना लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत है. स्किन में लाल चकते और खुजली लिवर में समस्याओं की तरफ इशारा करती है. स्किन में खुजली को जरा भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जिसे जल्द ही न दिखाने पर लिवर की समस्या बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
लिवर में दिक्कत पर दिखते हैं ये और लक्षण
लिवर के बीमार होने या डैमेज होने की स्थिति में स्किन के अलावा कुछ और भी लक्षण दिखाई देते हैं. इन लक्षणों में पेट में दर्द, सूजन, पेशाब का रंग घहरा पीला, बहुत ज्यादा थकावट, मतली या उल्टी, भूख में कमी जैसे लक्षण लिवर में बीमारी की ओर संकेत देते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्किन पर दिखने वाले ये निशान देते हैं लिवर खराब होने का संकेत, अनदेखा करने की जगह तुरंत कराएं चेक