Remedies To Remove Pimples: गर्मियों में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम (Summer Skin Problems) हो सकती हैं. इन्हीं में से एक पिंपल्स की समस्या है. गर्मियों में धूप और पसीना पिंपल्स का कारण बनता है. गर्मी त्वचा को ड्राई, रेड और इर्रिटेट कर सकती है. अगर आप गर्मियों में स्किन की इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इनसे बचाव के लिए यहां बताएं टिप्स (Pimples Home Remedies) को फॉलो कर सकते हैं.
गर्मियों में पिंपल्स को दूर करने के उपाय (Remedies to Remove Pimples)
नीम
नीम एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. इसकी मदद से आप त्वचा की देखभाल कर सकते हैं. त्वचा को मॉइश्चराइज करने और फेस पर ग्लो लाने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम की 4-5 पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं.
चंदन
स्किन के लिए चंदन बहुत ही हेल्दी होता है. इसकी मदद से पिंपल्स को दूर कर सकते हैं. चंदन से स्किन के निशान और काले धब्बे को भी दूर कर सकते हैं. आप चंदन पाउडर में गुलाब जल मिक्स कर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें.
25-30 की उम्र में ही सताने लगा है घुटनों का दर्द, जानें इसके कारण और बचाव के तरीके
एलोवेरा
एलोवेरा जेल में नेचुरल एंटिबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेंटरी गुण होते हैं. यह त्वचा की जलन को कम करता है और स्किन को हेल्दी रखता है. आप एलोवेरा जेल को सीधे ही त्वचा पर लगा सकते हैं.
हल्दी
हल्दी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. इसे त्वचा पर लगाने के लिए हल्दी पाउडर में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें.
शहद
शहद में मौजूद गुण से पिंपल्स को कम कर सकते हैं. आपको एक बड़े चम्मच शहद को कच्चे दूध में मिलाना है. इसके बाद इन दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. इससे पिंपल्स को कम करने में मदद मिलेगी. इन उपायों में से आप कोई भी उपाय हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Pimples Remedies
गर्मी में परेशान कर रहे हैं पिंपल्स, इन 5 घरेलू उपायों करें इलाज