डीएनए हिंदी: लीची खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उससे कहीं ज्यादा ये स्किन के लिए फायदेमंद होता है. दरअसल, इस रसीले फल में पानी की अधिकता होती है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए लाभकारी होती है. आज हम आपको लीची फेस मास्क (Skin Care Tips) बनाने की विधि के बारे में बताने वाले हैं. क्योंकि लीची फेस मास्क को लगाने से आप गर्मियों में अपनी स्किन को हर प्रकार के डैमेज से बचा सकते हैं.
इतना ही नहीं, लीची में विटामिन-सी की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो चेहरे के एक्ने, फाइन लाइंस और पिगमेंटेशन की समस्या में फायदेमंद होता है, तो आइए जानते हैं (Lychee Face Mask) लीची फेस मास्क बनाने की विधि...
लीची फेस मास्क बनाने के लिए जुटा लें ये सामग्री
- 1 केला
- 3 से 4 लीची
यह भी पढ़ें - Vitamin B12 Deficiency: नसों के सिकुड़ने से कमजोरी तक की वजह है इस विटामिन की कमी, जानिए क्या खाते बढ़ेगा लेवल
ऐसे बनाएं लीची फेस मास्क (How To Make Lychee Face Mask)
इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें और फिर इसमें एक केले को छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद इसमें 3 से 4 लीची अच्छे से क्रश करके डालें और
फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका लीची फेस मास्क बनकर तैयार है.
इस तरह करें लीची फेस मास्क का इस्तेमाल (How To Apply Lychee Face Mask)
- इसके लिए लीची फेस मास्क को लगाने से पहले फेस को वॉश करके पोंछ लें.
- तैयार मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं.
- चेहरे की करीब 2 मिनट तक मसाज करें.
- इसके बाद इसको लगभग 10 मिनट तक सुखाएं.
- इसके बाद ठंडे पानी की मदद से फेस वॉश कर लें.
यह भी पढ़ें - Skin Care Tips: चेहरे से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लगाएं तुलसी से बना फेस पैक- विधि
लीची से बने इस फेस मास्क को लगाने से चेहरे के एक्ने, फाइन लाइंस और पिगमेंटेशन की समस्या से निजात मिलेगा. साथ ही, इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा. इन फायदों को देखते हुए आप हफ्ते में दो बार लीची से बन फेस मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Fine Lines, पिगमेंटेशन की छुट्टी कर देगा लीची से बना ये होममेड फेस मास्क, हफ्ते भर में मिलेगी खूबसूरत और बेदाग स्किन