डीएनए हिंदी: लोग अपनी स्किन की केयर (Skin Care) करने के लिए बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) का इस्तेमाल करते हैं. कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty Treatments) भी करवाते हैं. सर्दियों के मौसम में तो स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम (Skin Related Problems) और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं और लोगों को स्किन के रूखेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम को दूर करने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies) के बारे में बताने वाले हैं. आप घर में मौजूद चावल को ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये न सिर्फ स्किन ब्राइटनिंग और स्किन ग्लो बढ़ाने के लिए फायदेमंद है बल्कि ये हाइपर पिगमेंटेशन, एक्ने और पिपंल्स की समस्या को भी दूर करता है. तो चलिए जानते है कि ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए आप चावल का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं. 

राइस स्क्रबर बनाकर करें चावल का इस्तेमाल (Use Rice As Scrub)
चावल का इस्तेमाल आप स्क्रबर के रूप में कर सकते हैं. आप घर पर चार तरह से चावल का स्क्रब तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि कैसे आसानी से घर पर राइस स्क्रब तैयार किया जा सकता है. 

चावल का आटा और गुलाब जल (Rice Flour And Gulab Jal)
चावल और गुलाब जल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में थोड़ा गुलाब जल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाने के बाद थोड़ी देर तक मसाज करें इससे आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ें - थायरॉइड से बढ़ गया है वजन तो Diet में शामिल करें ये चीज, कम हो जाएगा मोटापा

चावल का आटा और एलोवेरा जेल (Rice Flour And Aloe Vera)
कटोरी में 2 से 4 चम्मच चावल का आटा लें और इसमे एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करने से आपकी स्किन में निखार आएगा और डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाएंगी. आपको इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार करना चाहिए. ऐसा करने से आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. 

चावल का आटा और ग्रीन टी (Rice Flour And Green Tea)
ग्रीन टी और चावल से राइस स्क्रब बनाने के लिए आपको आधे कप पानी को उबालना है. पानी को उबालने के बाद इसमें थोड़ी ग्रीन टी मिलाएं और ठंडा होने पर 3-4 चम्मच चावल का आटा मिलाएं. इसका पेस्ट तैयार करने के बाद चेहरे और गर्दन की मसाद करें. ये स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बहुत ही लाभकारी है. 

चावल का आटा और दूध (Rice Flour And Milk)
चार चम्मच चावल के आटे में कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट से चेहरे की मसाज करें ऐसा करने से आपकी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाएंगी. यदि चावल का पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो जाता है तो आपको हाथों को गीलाकर मसाज करनी चाहिए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rice flour for glowing wheatish fair skin know how to make scrub for skin care anti aging tips
Short Title
दूध सी सफेदी के लिए चावल से बनाएं ऐसे स्क्रब, निखर कर सामने आएगा चेहरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Care Tips
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Skin Care: दूध सी सफेदी के लिए चावल से बनाएं ऐसे स्क्रब, निखर जाएगा चेहरा