डीएनए हिंदी: भारतीय लोगों के लिए 26 जनवरी का दिन कोई तारीख नहीं बल्कि एक पर्व के रूप में महत्व रखता है. यह हमारे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाए जाने वाला दिन है. 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व मनाता है. गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे (Republic Day) को 26 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन साल 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. यह पर्व देश के सभी धर्म, जाति और मजहब के लोग एकसाथ मनाते हैं. इस साल हम अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day Messages) देते हैं. साल 2023 का गणतंत्र दिवस(Republic Day 2023) आने में भी अब कुछ ही दिन रह गए हैं. तो आज हम आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं (Happy Republic Day 2023 Messages) के खास देश-भक्ति मैसेज (Happy Republic Day 2023 Quotes) के बारे में बताने वाले है जिन्हें भेजकर आप अपने खास और प्रियजनों को भेजकर बधाई दे सकते हैं.
खास देश-भक्ति मैसेज के साथ गणतंत्र दिवस की दे बधाई
(Desh Bhakti Messages For Republic Day Wishes)
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले
Happy Republic Day 2023
मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारीफ करें कम है
क्योंकि यह हमारा हिंदुस्तान है.
Happy Republic Day 2023
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं
Happy Republic Day 2023
यह भी पढ़ें - Queen Elizabeth II और उनकी बहू प्रिंसेस डायना का रिश्ता इस तरह का था, जानिए उनके बारे में
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
जय हद, जय भारत
Happy Republic Day 2023
वतन की सर-जमीं से इश्क ओ उल्फत हम भी रखते हैं
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं
Happy Republic Day 2023
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2023
यह भी पढ़ें - दुनिया की सबसे सुंदर राजकुमारी प्रिंसेस डायना की सास ऐसे खाती थी केला, जानकर रह जाएंगे हैरान
खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया
Happy Republic Day 2023
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे
Happy Republic Day 2023
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Happy Republic Day 2023
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गणतंत्र दिवस पर खास संदेशों के साथ दें गणतंत्र दिवस की बधाई, देश-भक्ति से भर जाएगा दिल