How to Avoid Vomiting During Travelling: लोगों को सफर में उल्टी, चक्कर और बेचैनी होती है जिसके कारण वह सफर का मजा भी नहीं ले पाते हैं. ऐसे में नई-नई जगह एक्सप्लोर करने के दौरान आपका मूड अच्छा नहीं रहता है. बस और कार में उल्टी आना और बैचेनी होना मोशन सिकनेस की वजह से होता है. अगर आप या आपका कोई दोस्त इस समस्या से परेशान है तो इन उपायों को करके मोशन सिकनेस को दूर कर सकते हैं.

क्या है मोशन सिकनेस के लक्षण (Motion Sickness Symptoms)

- सफर में चक्कर आना
- उल्टी आना
- आलस और थकावट महसूस होना
- पेट में दर्द और अपच
- पूरे सफर में चिड़ाचिड़ापन

ऐसे पाएं मोशन सिकनेस से छुटकारा

पेपरमेंट ऑयल

आप पेपरमेंट ऑयल की एक बोलत को अपने साथ रखें. जब आपको उल्टी आने को हो या जी मिचलाएं को इसकी दो-तीन बूंदे रुमाल पर डालकर सूंघें.

नींबू

सफर में उल्टी से बचने के लिए आप नींबू को साथ रख सकते हैं. नींबू को आधा काटकर चूसने से उल्टी नहीं आएगी. नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जो पेट के एसिड को बेअसर करता है.


हद से ज्यादा सोच-विचार में डूबे रहते हैं आप, तो हो गए हैं Overthinking का शिकार, ऐसे पाएं इससे छुटकारा


अदरक

जी मिचलाने और उल्टी आने पर आप अदरक का टुकड़ा डालकर चबा सकते हैं. इस तरह से आप मोशन सिकनेस को दूर कर सकते हैं.

बैचेनी से बचने के उपाय

अगर आपको सफर में बैचेनी होती है तो आप गाड़ी की खिड़की को खोल सकते हैं. इससे बाहर की ताजा हवा से आपका मूड बेहतर हो जाएगा.

टाइमपास करें

अगर आप टाइमपास के लिए कुछ करते हैं तो इससे मोशन सिकनेस को कम कर सकते हैं. सफर के दौरान किताब पढ़ें. गाने सुने और दिमाग को दूसरी दिशा में लगाएं. आप सफर में कुछ खाने से बचें. अगर खा रहे हैं तो बहुत ही हल्का कुछ खाएं. वरना आपको उल्टी हो सकती है.

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
remedies to stop vomiting in travel know how can you get rid of car motion sickness safar mein ulti se bachne ke upay
Short Title
सफर के दौरान उल्‍टी और जी मिचलाने से रहते हैं परेशान, ऐसे पाएं इससे निजात
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Motion Sickness
Caption

Motion Sickness

Date updated
Date published
Home Title

सफर के दौरान उल्‍टी और जी मिचलाने से रहते हैं परेशान, ऐसे पाएं इससे निजात, ले पाएंगे सफर का मजा 

Word Count
361
Author Type
Author