White Hair Removal: लोगों को आजकल कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण होते हैं. आइये आपको इस खबर में बालों के सफेद होने के पीछे के कारणों और बालों को काला करने के उपाय के बारे में बताते हैं.
ज्यादा मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस के कारण बाल सफेद हो सकते हैं. शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स जैसे विटामिन B12, आयरन, और तांबा की कमी भी बालों के सफेद (White Hair Causes) होने का कारण बनती है.
बालों को काला करने के लिए उपाय (White Hair Remedy)
ब्लैक टी
बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लैक टी आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होती है. इसके लिए2 चम्मच ब्लैक टी की पत्तियों को एक कप पानी में मिलाकर उबालें और बालों को धो लें.
बच्चों को पेरेंट्स से दूर धकेलता है उनका व्यवहार, अनजाने में भी ना करें ये 3 गलतियां
मेहंदी
बालों को काला करने के लिए मेहंदी का पाउडर लगा सकते हैं. मेहंदी को पानी में घोलकर बालों पर लगाएं और एक-दो घंटे बाद बालों को धो लें.
कपूर और नारियल तेल
नारियल तेल में 2-3 कपूर की गोलियां डालकर गर्म कर लें. यह बालों को काला करने के साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत करता है. इस तेल को रातभर के लिए लगा रहने दें और सिर धो लें.
नारियल तेल और आंवला
आंवला त्वचा के लिए अच्छा होता है. इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. आप आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिक्स करके बालों पर लगाएं और आधा घंटा बाद धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

White Hair Treatment
क्यों कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं बाल? जानें इस समस्या का समाधान