रमजान महीने के आखिरी दिन चांद दिखने के बाद पूरी दुनिया में ईद मनाई जाती है. मुस्लिम भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार ईद-उल-फितर यानि रमजान ईद कहलाता है. इस अवसर पर हम सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही ईद की बधाई संदेश दिए गए हैं.
यह रमजान ईद आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियाँ लाए.. रमजान ईद मुबारक..!
आपको और आपके परिवार को खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर रमजान ईद की हार्दिक शुभकामनाएं.. रमजान ईद मुबारक..!
खिलते फूलों की बधाई, किसान को फसल की बधाई, पक्षियों को उड़ान की बधाई, चाँद को सितारों की बधाई, और आपको रमज़ान ईद की बधाई..!
रमज़ान का चाँद चमके, आपका रोज़ा इबादतों से भरा हो, आपकी हर दुआ कबूल हो, यही दुआ है हमारी खुदा से.. रमज़ान ईद मुबारक..!
मानवता धर्म, जाति और पंथ से बड़ी शक्ति है. आइए एक-दूसरे को गले लगाएं और एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दें.. रमजान ईद मुबारक..!
आपके जीवन में खुशियों की कभी कमी न हो, आपका हर दिन ईद से कम न हो, सभी को रमजान ईद मुबारक..!
अल्लाह आपकी सभी मुरादें पूरी करे, आपके घरों में खुशियाँ बसें, यही हमारी शुभकामना है, सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को रमजान ईद मुबारक..!
लबों पर कोई शिकवा नहीं, बस दुआएं और बरकतें चाहिए, नहीं ख्वाहिश चांद सितारों की, सलामत रहे आप, यही दुआ है ऊपर वाले से.. रमजान ईद मुबारक..!
रमजान ईद के अवसर पर आप सभी को आनंद, समृद्धि, खुशियाँ और धन की प्राप्ति हो. रमजान ईद मुबारक..!
ईद खुशियाँ लाती है, दिलों को जोड़ती है, ये त्यौहार का दिन खास है, आप सभी को ईद मुबारक..!
आइए हम भाईचारे का संदेश फैलाएं, आइए हम विश्व बंधुत्व बढ़ाएं, रमजान ईद के दिन यही मेरी हार्दिक कामना है, सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान ईद मुबारक..!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ईद मुबारक
ईद की खुशियां और सेवईयों की मिठास होगी दोगुनी अगर आपने ऐसे दीं अपनों को मुबारकबाद