डीएनए हिंदीः आज आपको राधा रानी से जुड़े ऐसे नाम बेटियों (Names of Radharani for Baby Girl) के लिए बताने जा रहे हैं जो बच्ची कि किस्मत भी बदलेंगे और आप रोज देवी राधा का नाम भी पुकार कर पुण्य बटोरेंगे.
देवी राधा के कई नाम ऐसे हैं जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे और इस नाम को रखने से श्रीजी ही नहीं, भगवान श्रीकृष्ण भी खूब प्रसन्न होंगे और बच्ची पर आपना आशीर्वाद भी रखेंगे, तो चलिए इन 30 नामों में से कोई एक नाम अपनी लाडली के लिए भी रख लिजिए.
राधा रानी पर बच्चों के नाम
बृंदा
रम्या
गौरंगी
रमा
रिद्धिका
केशवी
सत्या
कण्वी
संगिनी
भाषिणी
मनमयी
पुनीता
भामिनी
आपूर्ति
स्वरूपा
गुणीता
राधिका
गोपी
राधा
अंगिनी
किशोरी
ऋद्धिका
ईश्वरी
वृंदा
कनवी
पूर्णा
कनुप्रिया
शमली
सर्वाद्या
रशिमा
संभव है कि इनमें से कई नाम आप सुने भी नहीं होंगे और ये बेहद यूनिक भी हैं,
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लाडली बेटी के लिए खोज रहें हैं कुछ सुंदर नाम तो राधा रानी के ये नाम आएंगे खूब रास