डीएनए हिंदीः राधा अष्टमी 23 सितंबर 2023 शनिवार यानी आज है. राधा कृष्ण के जीवन की सबसे प्रिय स्त्री थीं. तो जब आप कृष्ण कहते हैं तो राधा का नाम आता है, और जब आप राधा कहते हैं तो कृष्ण का नाम आता है. राधारानी को कई अन्य नामों से भी जाना जाता था. आप अपनी बच्ची के लिए राधा के इन खूबसूरत नामों में से अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं. अपनी बेटी का नाम राधा रखने से उस पर हमेशा भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहेगी.

राधा नाम और उसका अर्थ

वृंदा

श्रीराधिका का दूसरा नाम वृंदा है. इसके अलावा तुलसी के पेड़ का दूसरा नाम बृंदा भी है.

गौरांगी

कृष्ण का रंग सांवला था लेकिन राधा चांदनी के समान गोरी थीं. उनके इसी तेज के कारण उन्हें गौरांगी के नाम से जाना जाता था. गौरांगी वह है जिसके पास गौर अंग है.

केशवी

अगर आप अपनी बेटी का नाम K से रखना चाहते हैं तो उसका नाम केशवी रख सकते हैं. राधा का दूसरा नाम केशवी है. इसके अलावा जिस स्त्री के बाल लंबे और सुंदर होते हैं उसका नाम केशवी है. कृष्ण को केशव के नाम से जाना जाता था. केशवी हैं कृष्ण की प्रिया राधा.

मनमयी

मनमयी नाम लड़कियों के लिए काफी अनोखा है. इस नाम का मतलब राधारानी है. कृष्ण की प्रिया राधा को मन्मयी कहा जाता था.

राधिका

राधा के अन्य सभी नामों में से राधिका नाम सबसे लोकप्रिय है. यह नाम जितना लोकप्रिय है उतना ही आकर्षक भी. इसके अलावा, राधिका नाम का अर्थ सफल, धनवान और कृष्ण की आत्मा है.

रिद्धिका

लड़कियों के लिए रिद्धिका नाम भी बहुत खूबसूरत है. यह नाम पारंपरिक है लेकिन काफी अनोखा है. राधा का दूसरा नाम रिद्धिका था. इस नाम का अर्थ है सफलता, प्रेम और कृष्ण प्रेम.

वरुणा

तुलसी के अलावा राधा का एक नाम वरुणा भी है. इस नाम का अर्थ है तुलसी, पवित्र और सामूहिक संगीत.

कनुप्रिया

कृष्ण का दूसरा नाम कनु था. तो कृष्ण की प्रिया राधा कनुप्रिया हैं.

कांवी या कण्वी

K से शुरू होने वाले नाम वाली लड़कियों में कान्वी नाम भी काफी खूबसूरत होता है. कनवी नाम का मतलब बांसुरी होता है. बांसुरी भी कृष्ण की प्रिय थी और राधा भी कृष्ण की प्रिय थीं. अतः राधा का दूसरा नाम कण्वी भी है.

शामली

श्रीराधिरा श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय प्रेमिका थीं और उनका नाम शामली था. यह एक लड़की के लिए बहुत ही सुंदर नाम है.

रशीमा

अगर आप भी राधा की तरह कृष्ण के भक्त हैं तो आप अपनी बेटी का नाम रशिमा रख सकते हैं.

बिनोदिनी

जो सुंदर और स्वाभिमान से भरपूर है वह बिनोदिनी है. पुष्प के समान सुन्दर रानी राधा का दूसरा नाम बिनोदिनी था.

वृत्तिका

क्या आप अपनी बेटी के लिए कोई आधुनिक, अनोखा और पारंपरिक नाम ढूंढ रहे हैं? फिर आप उसके लिए वृत्तिका नाम चुन सकते हैं. राधा का दूसरा नाम भृतिका था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
radha ashtami 2023 beautiful baby girl names of radha rani krishna love radha unique name
Short Title
राधारानी के इन खूबसूरत नामों में से चुनें बेटी का नाम, रहेगी कृष्ण की कृपा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Beautiful baby girl names of Radha Rani
Caption

Beautiful baby girl names of Radha Rani 

Date updated
Date published
Home Title

राधारानी के इन खूबसूरत नामों में से चुनें बेटी का नाम, जीवन भर रहेगी कृष्ण की कृपा
 

Word Count
500