Happy Propose Day 2025 Wishes in Hindi: प्यार का महीना फरवरी और मोहब्बत का हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन वीक में कई दिन आते हैं जब प्रेमी-प्रेमिका साथ में सेलिब्रेट करते हैं. आज 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को प्रपोज जे मनाया जाता है. आज प्रपोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को यहां से मैसेज भेज विश (Propose Day 2025 Wishes) कर सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा प्यारे संदेश लेकर आए हैं.
प्रपोज डे पर यहां से भेजें मैसेज (Propose Day 2025 Wishes in Hindi)
दिल मेरा तुमसे प्यार चाहता है,
दबी मोहब्बत का इजहार चाहता है
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार चाहता है
Happy Propose Day 2025
जब से तुम्हें देखा है, खो सा गया हूँ मैं,
तेरी मोहब्बत में, डूबा सा गया हूँ मैं
तू मेरी आँखों की रोशनी है, तू मेरी मुस्कान की वजह है,
तू मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा है
Happy Propose Day 2025
मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ास इंसान हो तुम,
मेरे प्यार की पहली और आख़िरी दास्तान हो तुम"
तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी सी लगती है,
जैसे सांसों में कोई कमी सी लगती है
Happy Propose Day 2025
तुम मेरी धड़कन हो, मेरी जान हो,
मेरी हर खुशी और सम्मान हो
"तुम्हारे साथ ज़िंदगी जीने का सपना देखा है,
हर पल तुम्हारे प्यार में डूबे रहने का सोचा है
Happy Propose Day 2025
सीने में जो दब गए हैं
वो ज्जबात क्या कहें...
खुद ही समझ लीजिए,
अब हर बात क्या कहें...
Happy Propose Day 2025
मेरी ज़िंदगी में आने के लिए शुक्रिया,
तुमने इसे प्यार से भर दिया
तुम मेरी मोहब्बत, मेरी जान हो
क्या तुम मेरी जीवन संगिनी बनोगी
Happy Propose Day 2025
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं यादें तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2025
कब तक छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है
Happy Propose Day 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Propose Day 2025
शायराना अंदाज में करें प्यार का इजहार, प्रपोज डे पर यहां से भेजें अपने पार्टनर को मैसेज