डीएनए हिंदी: आजकल की बिगड़ी लाइफस्टाइल (Bad Lifestyle) और खान-पान ही नहीं. बालों पर केमिकल के ज्यादा प्रयोग से बाल तेजी से (White Hair) होने लगते हैं. ऐसे में लोग बालों पर कलर लगाते हैं लेकिन चाहे कितनी भी महंगा या प्रोफेशनल कलर लगा दिया जाए बाल पर ये टिकते नहीं हैं. सैलून में हजारों रुपेय खर्च कर भी आपके बालों पर अगर कलर नहीं टिकता तो आपके लिए वो ट्रिक्स लाए हैं जो आसानी से लंबे समय तक बालों मे कलर को टिकाए रखेंगे.
लोग बालों को कलर (Hair Color) करके रखने का उपाय आजमाते हैं. बालों को पहले जैसा बनाने के लिए कलर तो हम कर लेते हैं लेकिन कई बार वो कलर बालों में ज्यादा समय तक रह नहीं पाता है. जिसकी वजह से बाल और भी बुरे दिखाई देने लगते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Hair Care Tips) के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपके बालों में कलर लंबे समय तक रुकेगा. इसके लिए बालों को कलर करने के बाद आपको इन बातों का खास ध्यान रखना होगा.
घर पर कलर लगा रहे तो रखे इन बातों का ध्यान
बालों पर को घर पर कलर कर रहे तो कलर में डवलपर कम और हेयर कलर क्रीम का यूज ज्यादा करें. साथ ही बालों पर कलर लगाने के बाद हमेशा बालों को हाथ से ऐसे मसाज करें जैसे तेल के साथ करते हैं. कम से कम कलर को 35 मिनट तक रखें और केवल पानी से धुलें.
72 घंटे तक न करें शैंपू
हेयर कलर करवाने के बाद आपको पूरे 72 घंटे तक यानी 3 दिन तक बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे हेयर क्युटिकल को कलर को लॉक करने का पूरा समय मिल जाता है जिससे कलर बालों पर लंबे समय तक टिका रहता है.
सफेद बाल में लगाएं ये पेस्ट, शर्तिया 40 मिनट में Permanent Black हो जाएंगे हेयर
माइल्ड और कलर शैंपू का इस्तेमाल करें
हेयर कलर के लिए बाजार में कलर प्रोटेक्शन शैंपू आते हैं. ये कलर को लंबे समय तक बालों में टिका रहने देंगे. साथ ही ये बालों को कलर से हुए नुकसान से भी बचाते हैं.
तेल का इस्तेमाल न करें
बालों में कलर करने के बाद कुछ दिन तक ज्यादा तेल का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इससे बालों के रंग पर असर पड़ता है. इसके अलावा इस समय तेल बदलने का निर्णय बिल्कुल न लें. ऐसा करने से आपके बालों का रंग फीका पड़ता है.
धूप से बचाएं
यदि आपका धूप में घूमने का काम अधिक है तो भी आपके लिए समस्या है. इस स्थिति में बालों को स्कार्फ या किसी चीज से ढांककर रखें. क्योंकि सूरज की हानिकारण किरणें आपके बालों के रंग को फीका कर सकती हैं.
शैंपू से पहले कंडिशनर का इस्तेमाल
आमतौर पर जहां बालों में शैंपू करने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, कलर्ड बालों में कलर लॉक रखने के लिए इसका उलटा करें यानी पहले बालों में कंडिशनर लगाएं और फिर इसे पानी से धोएं. इसके बाद शैंपू से बाल धोएं और फिर साफ पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें.
2 घंटे में सफेद बाल होंगे Permanent Black, मेहंदी संग मिला लें ये खास चीज
फिल्टर पानी का इस्तेमाल
अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है तो उन्हें फिल्टर पानी से धोएं. क्योंकि पानी का बालों पर बहुत असर पड़ता है. जिस पानी में क्लोरिन की मात्रा अधिक होती है वह बालों को खराब करता है इसलिए बाल धोते वक्त पानी का ध्यान रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
3 दिन भी बालों में नहीं टिकता हेयर कलर? ये टिप्स white hair से नहीं उतरने देंगे Colour