लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीख अब नजदीक आ रही है, ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने चुनावी जनसंपर्क तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत देश के अन्य कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. ये सभी राजनेता चुनावी दौर में दिन-रात जनसभा (Lok Sabha Election) करते हैं और हर दिन एक नई एनर्जी के साथ सामने आते हैं. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठता है कि दिन-रात जनसभा और रैली करने के (Politician Fitness Routine) बाद भी इतने एक्टिव और फिट कैसे रह लेते हैं?
दरअसल, चुनावी दौर में व्यस्त होने के बाद भी अपने (Politician Lifestyle) आपको स्वस्थ रखने के लिए हर राजनेता सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के डिनर तक का खास ध्यान रखते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 राजनेताओं के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी डाइट का ध्यान रखते हैं और अपना (Politician Favourite Food) मनपसंद हेल्दी नाश्ता करके रैली या जनसभा करने निकलते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी नाश्ते में पसंद करते हैं मोरिंगा का पराठा (PM Modi Diet)
प्रधानमंत्री मोदी की फिटनेस और उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल की चर्चा आए दिन होती ही रहती है, बता दें कि वह खुद को फिट रखने के लिए नियमित वर्कआउट करते हैं और वह सुबह योग, मेडिटेशन भी करते हैं. साथ ही नाश्ते में प्रधानमंत्री मोदी हेल्दी चीजों को शामिल करते हैं, उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि वह सहजन यानी मोरिंगा के परांठे खाना खूब पसंद करते हैं. बता दें कि सहजन का पराठा ना केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है.
यह भी पढे़ं: चुनाव में दिन-रात जनसभा, लेकिन न जोश में कमी न आवाज की खनक में, जानें कैसे रहते हैं आपके राजनेता एक्टिव-फिट
राहुल गांधी की फेवरेट हैं ये चीजें (Rahul Gandhi Diet)
एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने बताया कि घर पर वह डाइट को लेकर काफी संजीदा रहते हैं और हमेशा हेल्दी चीजों का ही सेवन करते हैं. राहुल गांधी अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट में ड्राइफ्रूट्स, इडली, डोसा, सांभर खाना खूब पसंद करते हैं और उनकी कोशिश होती है कि नाश्ता लाइट ही हो. राहुल गांधी ने बताया कि वो अपना ब्रेकफास्ट कभी नहीं भूलते. इससे राहुल गांधी पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
अखिलेश यादव नाश्ते में लेते हैं ये चीजें (Akhilesh Yadav Diet)
अखिलेश यादव भी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं, मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव खुद बता चुके हैं कि वह सुबह पांच बजे उठ जाते हैं. चुनाव के दौरान अखिलेश अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह नाश्ते में पौष्टिक आहार लेते हैं और उन्हें छाछ औऱ दूध भी काफी पसंद है. गर्मी के मौसम में खुद को डिहाईड्रेशन से बचाए रखने के लिए अखिलेश यादव जूस या पानी अधिक मात्रा में पीते हैं. इससे शरीर हाईड्रेटेड रहता है और ऊर्जा भी मिलती है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर
- Log in to post comments
प्रधानमंत्री मोदी मोरिंगा के पराठे तो राहुल और अखिलेश नाश्ते में क्या खाना करते हैं पसंद?