Lips Care Tips: लोगों की कई आदतों की वजह से होंठ काले नजर आने लगते हैं. होठों का कालापन और झाइयां चेहरे की सुंदरता को कम करने का काम करता है. धूम्रपान करने, पानी की कमी, पोषक तत्वों की कमी के कारण होंठ काले (Black Lips Cure) पड़ जाते हैं. काले होठों को छुपाने के लिए लड़कियां लिपस्टिक का इस्तेमाल (Lips Care Tips In Hindi) करती है. लोग कई तरह के लिप बाम लगाते हैं. हालांकि आप चाहे तो इन घरेलू नुस्खों से होठों को कालेपन और झाइयों (Lip Pigmentation Remedies) को दूर कर सकते हैं.
होठों की देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे (Lip Care Natural Remedies)
दूध और हल्दी का इस्तेमाल
होठों के कालेपन को दूर करने के लिए दूध और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्किन के लिए यह फायदेमंद होता है. होठों को मुलायम बनाने के लिए एक कटोरी में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद धो लें. आप इसे हफ्ते में 3-4 बार ट्राई कर सकते हैं.
महंगाई के जमाने में इन 5 मार्केट में पूरा करें शॉपिंग का शौक, कम खर्च में करें खरीदारी
चुकंदर के रस से चमकाएं होंठ
होठों की झाइयों को दूर करने के लिए चुकंदर के रस को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए चुकंदर को निचोड़कर इसका रस निकाल लें. इस रस को होठों पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट बाद होठों को धो लें. इससे होंठ गुलाबी और मुलायम होंगे.
नारियल तेल से करें लिप केयर
मुलायम और सॉफ्ट होठों के लिए नारियल के तेल का प्रयोग अच्छा होता है. नारियल का तेल ड्राइनेस को दूर करता है. नारियल का तेल लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटा मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं.
शहद और नींबू से लिप केयर
लिप केयर के लिए शहद और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह होठों के कालेपन और झाइयों को दूर करने का काम करता है. इसके लिए बराबर मात्रा में शहद और नींबू का रस मिलाएं. इसका पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं. ऐसा करने से होठों का कालापन दूर होगा.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
होठों के कालेपन और झाइयों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेंगे Pink And Soft Lips