उदयपुर के प्रसिद्ध शेफ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने एक बार फिर अपनी अद्वितीय प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. हाल ही में पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर सुर्खियों में आए हर्षवर्धन जब सालासर बाला जी के दर्शन करने पहुंचे और वहां एक अद्भुत कारनामा किया. उन्होंने तरबूज़ पर बाला जी की जीवंत छवि उकेर दी और इसके बाद सालासर मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी नितिन पुजारी की भी तस्वीर बनाकर सबको चौंका दिया.
इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर वहां मौजूद भक्तों ने हर्षवर्धन का जमकर सम्मान किया. नितिन पुजारी भी हर्षवर्धन की इस कला से काफी प्रभावित हुए और उन्हें दुपट्टा पहनाकर और बाला जी की फोटो भेंट करके सम्मानित किया. पुजारी जी ने कहा, "हर्षवर्धन जैसा हुनरमंद कलाकार उदयपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत का नाम रोशन करेगा."
हर्षवर्धन ने इस खास मौके पर कहा, "यह सब बाला जी का आशीर्वाद है. नितिन पुजारी जी से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है, और गुरुजी और बाला जी की छवि बनाकर मुझे बहुत आत्मसंतोष मिला है." उनके इस अनोखे टैलेंट की अब हर जगह चर्चा हो रही है, और भक्तों ने भी उनकी कला की दिल खोलकर तारीफ की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने तरबूज पर उकेर दी सालासर बालाजी की तस्वीर