डीएनए हिंदीः धूल-मिट्टी और धूप की वजह से कई बार पैरों की सुंदरता छिन जाती है, साथ ही सैंडल्स और चप्पल पहनकर घूमने से पैरों पर डेड स्किन सेल्स जमना शुरू (Skin Care Tips) हो जाती हैं. इसलिए पैरों की सही तरह से साफ सफाई की आवश्यकता होती है, ताकि जब भी आप सैंडल पहने तो पैरों की खूबसूरती बढ़ जाए. आमतौर पर महिलाओं को पेडीक्योर (Pedicure) के लिए पार्लर में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ही पेडीक्योर कर सकती हैं, इसके लिए आपको पार्लर (Pedicure At Home) में जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी..

घर में पेडीक्योर करने का पहला स्टेप

इंस्टाग्राम पर ब्यटी का डोज नाम के एक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए घर में पेडीक्योरकरने के 3 आसान स्टेप्स बताए गए हैं. जिसमें पहला स्टेप है पैरों को पानी में भिगोना. इसके लिए आपको एक टब में शैंपू, हल्दी, नींबू का रस (Lemon Juice) और थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लेना है और फिर इस मिश्रण में आधे से एक घंटा पैरों को भिगोकर रखना है.

आपको अपने पैरों को थोड़ा ब्रश से भी साफ करना होगा, ताकि पैरों की अच्छी सफाई हो जाए. दरअसल इस पानी में पांव भिगोने से डेड स्किन सेल्स भीग जाएंगे. ऐसे में उन्हें थोड़ा रगड़कर हटाया जा सकता है. इसके अलावा अपने नाखूनों को घिसकर उन्हें भी शेप दें. 

Diabetes Remedy: डायबिटीज के मरीज हरी और लाल सब्जी का बनाएं ये खास जूस, खून से सोख लेगा शुगर, मात्र 5 दिनों में दिखेगा असर 

दूसरे स्टेप 

दूसरे स्टेप में आपको अपने पैरों पर स्क्रब (Foot Scrub) बनाकर लगाना है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में इनो डालें और उसमें थोड़ा नारियल का तेल, कॉफी पाउडर, चीनी और नींबू का रस मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इस स्क्रब को पैरों पर लगाएं और नींबू का छिलका लेकर अच्छे से मलें. इससे आपको पैर चमकते हुए नजर आने लगेंगे. इसके अलावा अपने नाखुनों को साफ करने के लिए उनपर टूथपेस्ट लगाकर घिसें और साफ करें. 

Curd Sugar Side Effects:दही चीनी खाने के हैं शौकीन तो आज से ही बदल ले अपनी ये आदत, इन 4 बीमारियों का बढ़ जाएगा खतरा 

तीसरा स्टेप

आखिर में आपको एक कटोरी में शहद, बेसन और चंदन का पाउडर लेकर मिला लेना है. फिर इस पेस्ट को मिक्स कर पैरों पर लगाना है. थोड़ी देर बाद इसे साफ पानी से धो लें. ये 3 स्टेप्स फॉलो कर आप घर पर ही पेडीक्योर कर सकती हैं, इससे आप महीने में 2 से 3 बार पैरों की सफाई कर सकती हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
pedicure at home with home ingredients turmeric lemon juice baking soda remove dry rough cracked skin on feet
Short Title
पार्लर जाकर नहीं, इन 3 स्टेप्स को अपनाकर घर पर ही कर सकती हैं पेडीक्योर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pedicure At Home
Caption

Pedicure At Home

Date updated
Date published
Home Title

पार्लर जाकर नहीं, इन 3 स्टेप्स को अपनाकर घर पर ही कर सकती हैं पेडीक्योर, मिनटों में पैरों का कालापन-रूखापन होगा गायब