डीएनए हिंदीः अक्सर कई बच्चे जिद्द या गुस्से में घर में तोड़फोड़ मचा देते हैं, जिसकी वजह से माता-पिता भी परेशान हो जाते हैं और बच्चे की इन हरकतों से डर कर पेरेंट्स उसकी मनमानियों से निपटने (Parenting Tips) के बजाए उसके अनुसार काम करने लग जाते हैं. ताकि वो शांत रहे और घर का महौल खराब (Tips to Calm Anger Child) ना हो. वहीं कुछ माता-पिता बच्चों की इस हरकत पर उन्हें मारने-पीटने लग जाते हैं. लेकिन ये दोनों ही तरीके गलत हैं. इससे बच्चे और भी जिद्दी हो जाते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी बातों के (Children Anger Issue Sign) बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको पता लग जाएगा की आपका बच्चा गुस्सैल स्वभाव का है या नहीं, साथ ही इससे निपटने का तरीका भी जानेंगे. 

गुस्सैल स्वभाव के लक्षण

अगर आपका बच्चा अपनी हर गलती का ठिकरा दूसरों पर फोड़ता है तो समझ जाइए उसे एंगर इश्यू है. इसके अलावा अगर बच्चा किसी बात पर गुस्सा होकर चीजें तोड़ना फोड़ना शुरू कर देता है तो हो सकता है वह हताश और गुस्सा है.

यह भी पढ़ें -  Parenting Tips: बच्चों में मोबाइल की लत छुड़वाने के लिए अपनाए ये तरीका

ऐसे में अगर आप अपने बच्चे से अच्छे लहजे में बात करने की बजाए उससे गुस्से में बात करेंगे तो वो आपकी बातों को मानना बंद कर सकता है. इसके अलावा वह आपकी बातों का अनादर करना शुरू कर देगा.

वहीं अगर आपका बच्चा गुस्से को शांत करने के लिए बहुत प्रयास करता है तो समझिए एंगर इश्यू सीरियस है. इसके अलावा अगर आपका बच्चा दूसरे बच्चों से लड़ाई कर लेता है और उसे शांत कराना मुश्किल है तो ये भी एंगर इश्यू  का एक लक्षण है.

इतना ही नहीं अगर आपके बच्चे को किसी तरह का बदलाव करना पसंद नहीं है तो समझिए उसके अंदर एक्सेप्टेंस नहीं है और ये भी एंगर के साइन हैं.

यह भी पढ़ें - Parenting Tips: बच्चों को पार्क में ले जाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

गुस्सैल बच्चे को इस तरह करें शांत 

अगर आपके बच्चे का इनमें से किसी भी तरह का स्वभाव है तो उसे मारने पिटने की बजाए उससे बात चीत करें और समझने की कोशिश करें कि वो ऐसा क्यों कर रहा है. कहीं वो किसी तनाव या अवसाद से तो नहीं गुजर रहा है. इस तरीके से आप उसके अंदर बदलाव ला सकते हैं.

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Parenting tips children anger issue sign know how to calm child bacchon ka gussa kaise shant karen
Short Title
ये संकेत बताते हैं आपके बच्चे को है Anger Issue, इन तरीकों से करें शांत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Children Anger Issue Sign
Caption

ये संकेत बताते हैं आपके बच्चे को है Anger Issue, इन तरीकों से करें शांत

Date updated
Date published
Home Title

ये संकेत बताते हैं आपके बच्चे को है Anger Issue, इन तरीकों से करें शांत, व्यवहार में नजर आएगा बदलाव