डीएनए हिंदीः अपने दम पर काम करने वाले अक्सर बिजनेस करना पसंद करते हैं लेकिन कई बार बिजनेस की एबीसीडी भी पता नहीं होती है और लाखों रूपये लगाकर भी फायदा नहीं मिलता है. इसके पीछे एक खास कारण बिजनेस करने से पहले मार्केट स्टडी न करना या बिजनेस के फायदे और नुकसान को एनालिटिकल होकर जज न करना ही होता है. 

ऐसा अधिकतर घर से काम करने वाले या छोटे बिजनेस करने वालों के साथ अकसर होता है. क्योंकि वे किसी को देखकर या किसी से इंस्पायर होकर अचानक से बिजनेस शुरू कर देते हैं. अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस करने का प्लान कर रहे तो आपके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स पर काम करना जरूरी है. 

अर्निंग  आईडियाज

फ्यूजन मीडिया के संस्थापक और सीईओ सुशील तिवारी बताते हैं कि बिजनेस शुरू करने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स पर काम कर लिया जाए तो हर बिजनेस सफल हो सकता है. बिजनेस को बरकरार रखना एक बहुत ही बड़ी चुनौती होती है, जिसका सामना बहुत ही कम लोग कर पाते हैं. अब सवाल यह उठता है कि छोटे बिजनेस की शुरुआत करने और उसे सफलतापूर्वक बरकरार रखने के लिए किन बातों पर फोकस करना जरूरी है. सुशील तिवारी बताते हैं कि वह डिजीटल माध्यम से कई छोटे बड़े कंपनियों को आगे बढ़ने में मदद करते हैं और ख़ास कर लघु उद्योग करने वाले के लिए कुछ बिजनेस टिप्स बेहद जरूरी हैं. 

बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो इन 5 बातों पर दें ध्यान

रिसर्च है जरूरी : शुरुआती बिजनेस को आगे चलकर बरकरार न रख पाने की एक सबसे बड़ी वजह रिसर्च की कमी देखी गई है. कई बार लोग जोश-जोश में आकर या किसी को देखकर जल्दबाजी में बिजनेस करना शुरू कर लेते हैं. ऐसे में उन्हें आगे चलकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने समय का बहुत बड़ा हिस्सा रिसर्च पर लगाएं. क्योंकि आपका रिसर्च ही बताएगा कि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कितने समय के लिए मार्केट में सक्रिय रख सकते हैं.

पैसे का सही इस्तेमाल : यह बात सौ फीसदी सच है कि बिना कैपिटल आप बिजनेस की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन दूसरी ओर सच्चाई यह भी है कि बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाना भी सफलता की गारंटी नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिजनेस के नेचर को समझिए और जितना जरूरत हो उतना ही पैसा लगाइए. बिजनेस का स्वभाव हर पल बदलता रहता है. ऐसे में एक साथ इनवेस्ट करना समझदारी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में आप किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

समय देना : अगर आप बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह तय है कि आपको अपने बिजनेस के लिए भरपूर समय देना होगा. क्योंकि शुरुआती दिनों में आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इससे निपटने के लिए आपको भरपूर उर्जा भी लगानी पड़ेगी. इसके लिए आपके पास बेहतर टाइम मैनेजमेंट स्किल होना चाहिए, जो आपके बिजनेस के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए एक अलार्म का काम करेगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग अक्सर अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाते.

टेक्नोलॉजी है अहम : आज के दौर को टेक्नोलॉजी का युग माना जाता है. इसलिए आज के समय में यदि आप सोच रहे हैं कि बिना तकनीक के इस्तेमाल से बिजनेस में सफल हो जाएंगे तो यह संभव नहीं है. अगर आप भी अपने छोटे बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो कुछ पैसा तकनीक के इस्तेमाल के लिए रखिए. क्योंकि तकनीक के इस्तेमाल से आप न केवल अपना समय बचा सकते हैं, बल्कि लागत कम करके लाभ भी कमा सकते हैं. कई कंपनियां तो ऐसी भी हैं, जो छोटे व्यपारियों को कंप्यूटर और दूसरे तकनीकी प्रोडक्ट कम दामों में देकर उनकी सहायता कर रही हैं. फ्यूजन मीडिया भी इसी तकनीकी बिंदुओं पर लोगों की मदद करती है. डिजिटल युग में हर बिजनेस का डिजिटालाइजेशन भी जरूरी है़

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भी युवा उद्यमी सुशील तिवारी को उनके छोटे उधमियों की मदद करने के लिए सम्मानित किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
online earning ideas for successful business best job for women work from home expert Sushil tiwari advise
Short Title
घर बैठे अर्निंग के हैं ये शानदार आईडियाज, बिजनेस में सफल का ये है 4 मूल मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Earning ideas
Caption

Earning ideas

Date updated
Date published
Home Title

घर बैठे अर्निंग के हैं ये शानदार आईडियाज, बिजनेस में सफल का ये है 4 मूल मंत्र

Word Count
717