डीएनए हिंदी: लद्दाख में देश की पहली नाइट स्काई सैंक्चुअरी तीन महीने में बन कर तैयार हो जागएी. इस सैंक्चुअरी से एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और उन लोगों के लिए ये खास होगा जिन्हें रात के अंधेरे के पीछे छुपे राज जानने का शौक है.
जी हां अगर आप भी नाईट लवर हैं और रात में तारों भरा आसमान देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. जल्द ही आप नाइट स्काई सैंक्चुअरी का लुत्फ उठा पाएंगे और वो भी खूबसूरत नजारों से भरे लद्दाख की वादियों में.
देश की पहली नाइट स्काई सैंक्चुअरी साल के आखिर तक ये तैयार हो जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, इसका काम करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Zero Size Women Figure का ढल गया दौर, अब महिलाओं में हिट है राउंंड हिप वाला यह बॉडी शेप
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कहना है कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हानले गांव में चांगथांग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के हिस्से के रूप में स्थित होगा और ऑप्टिकल, इंफ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा.बता दें, हानले क्षेत्र लुभावने वातावरण, क्रिस्टल-क्लियर आसमान, ऊंचे पर्वत, बौद्ध मठों और त्योहारों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. ऐसे में ये सैंक्चुअरी लोगों को एक बेहतर अनुभव दे सकेगी.
क्या होती है डार्क स्काई सैंक्चुअरी?
दरअसल, डार्क स्काई सैंक्चुअरी एक सार्वजनिक या प्राइवेट जमीन होती है. जिसमें हम इत्मीनान से तारों वाली रात देख सकते हैं. इस जगह आसमान क्रिस्टल क्लियर होता है.
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma-Virat Kohli Farmhouse: विरुष्का ने खरीदा अलीशान फार्महाउस, सवा करोड़ से ज्यादा का भरा है टैक्स
इसमें एक रात का पूरा एटमॉस्फेयर होता है. एस्ट्रो टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के साथ बैठक के बाद ये टिप्पणी की है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक, इससे एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकेगा. साथ ही डार्क स्काई रिजर्व साइट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप के माध्यम से लोकल टूरिज्म और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद की जा सकेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Astro Tourism: नाईट लवर्स के लिए लद्दाख बन रहा नाइट स्काई सैंक्चुअरी, जानें इसकी खासियत