डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में सभी 16 संस्कारो में से एक नामकरण संस्कार (16 sanskar) का खास महत्व है. इसलिए बच्चे के जन्म के बाद पूरे विधि-विधान से नामकरण संस्कार (Namkaran Sanskar) किया जाता है. क्योंकि, सनातन धर्म में यूं ही मन से नाम नहीं रखे जाते हैं. इसके लिए एक ज्योतिष प्रक्रिया होती है (Namkaran Niyam), जिसे नामकरण संस्कार भी कहा जाता है. नामकरण के दौरान अपने बच्चों का नाम रखते समय हर माता-पिता एक सार्थक नाम चुनते हैं, क्योंकि नाम का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. 

इसलिए ज्यादातर लोग अपने बच्चों के नामकरण के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह लेते हैं. चलिए जानते हैं कि नामकरण संस्कार किस दिन नहीं करना चाहिए और नाम रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

इस दिन भूलकर भी न करें नामकरण 

शास्त्रों के अनुसार, कभी भी किसी पर्व के दिन जैसे अष्टमी, चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बच्चे का नाम नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा चतुर्थी तिथि, नवमी तिथि, चतुर्दशी तिथि और रिक्ता तिथि के दिन भी बच्चे का नाम रखना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसे में इन तिथियों को छोड़कर 1,2,3,5,6,7,10,11,12 और 13 तारीख को नामकरण संस्कार किया जा सकता है. वहीं, शुभ ग्रहों से संबंधित वार जैसे चंद्र, बुध, गुरु और शुक्र के दिन भी नामकरण संस्कार किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Names: चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट

इन बातों का रखना चाहिए विशेष ध्यान

  • बच्चे का नामकरण संस्कार घर में ही कराएं. अगर आप चाहे तो किसी यज्ञ स्थल जैसे मंदिर आदि में भी आप हवन करा सकते हैं.
  • पूजा के लिए रखे कलश पर ओम और स्वास्तिक जैसे शुभ चिन्ह जरूर बनाएं और बच्चे को पूजा स्थल पर लाने से पहले उसकी कमर में सुतली या रेशम का धागा जरूर बांधें. 
  • नामकरण के समय इस्तेमाल होने वाली थाली एकदम नई होनी चाहिए. साथ ही, इस दिन घर में सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए. इसके अलावा इस दौरान बच्चे को उसकी मां के पास रखना शुभ माना जाता है. 
  • बच्चों का नाम कुलदेवी या देवता के नाम पर रखना बेहद शुभ माना जाता है. बच्चे के नाम का अर्थ उसके चरित्र को प्रभावित करता है. इसलिए बच्चों का नाम बहुत ही सोच-विचार के रखना चाहिए. बच्चे का नाम उसके ग्रहों की स्थिति से मेल न खाएं तो वह बच्चों के लिए दुर्भाग्य लेकर आ सकता है.

यह भी पढ़ें-  बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Never keep new born baby name in these days namkaran sanskar ceremony importance dos and dont
Short Title
नामकरण में हुई ये गलतियां बिगाड़ देगी बच्चे का भविष्य
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Namkaran Sanskar
Caption

नामकरण में हुई ये गलतियां बिगाड़ देगी बच्चे का भविष्य

Date updated
Date published
Home Title

महीने की इन तारीखों पर गलती से भी न करें बच्चे का नामकरण, छोटी सी चूक खराब कर देगी भविष्य