डीएनए हिंदी: Neil Nitin Mukesh Weight Loss Transformation- हाल ही में फेमस एक्टर नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिय पर कुछ तस्वीरें साझा कर अपने फैंस को चौंका दिया है. दअरसल इन तस्वीरों में नील काफी फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं. उनकी इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Neil Nitin Mukesh) को देख कर हर कोई हैरान है. बात दें कि नील 'प्रेम रतन धन पायो' और '7 खून माफ' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
हाल में ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके लिए यह मुश्किल और चुनौतियों भरा था (Neil Nitin Mukesh Weight Loss). इसमें उनके परिवार और दोस्तों ने काफी मदद की जिनका वह शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं नील नितिन मुकेश के इस गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी पर.
आसान नहीं था ट्रांसफॉर्मेशन (Neil Nitin Mukesh Weight Loss Body Transformation Journey)
नील नितिन मुकेश का कहना है कि खासकर ग्लैमर इंडस्ट्री में फिट रहने के लिए एक्टर्स पर काफी दबाव होता है. इसके अलावा वजन बढ़ने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है. नील नितिन मुकेश ने अपने पिछले दिनों को याद करते हुए कहा कि कैसे उनका भी मजाक उड़ाया गया. वह आगे बताते हैं कि, 'मैं 2022 का साल देखता हूं तो मैं बहुत आभारी होता हूं और मैं अपने परिवार, दोस्तों और भगवान का शुक्रियादा करता हूं जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और इस मुश्किल ट्रांसफॉर्मेशन में शक्ति दी.
यह भी पढ़ें- इन मौकों पर Disha Patani और उनके बॉयफ्रेंड Aleksandar Alex ने सभी को कर दिया हैरान, तस्वीरें देख छूट
वजन बढ़ने पर उड़ाया गया मजाक
उन्होंने आगे बताया कि 'एक एक्टर के रूप में हम अलग-अलग किरदारों में ढलते हैं और अपनी कल्पनाओं से परे चुनौतियों को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने एक रोल के लिए वजन बढ़ाया तो मैं नहीं जानता था कि मेरे लिए वजन कम करना इतना मुश्किल और चुनौती भरा होगा. उन्होंने आगे कहा कि 2022 मेरे लिए स्वास्थ्य, परिवार, प्यार और रिश्तों के महत्व को समझने का है. इस दौरान कुछ मेरे साथ इस जर्नी में खड़े रहे और कुछ ने मजाक उड़ाया वहीं कुछ ने सराहा तो कुछ ने मेरी इच्छाशक्ति पर सवाल तक खड़े कर दिए.'
फैंस का जताया आभार
नील नितिन मुकेश ने कहा कि 'मेरे पिता, मेरी मां, मेरी पत्नी, मेरा भाई और मेरी प्यारी बेटी ने बहुत सहनशीलता के साथ मुझे डील किया और मेरे मूड स्विंग्स को हैंडल किया. उन्होंने कहा मैं आप सभी को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं और इससे भी ज्यादा मैं अपने दर्शकों, फैन्स को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे मेहनत की तारीफ की. नील ने कहा कि आप इन सालों में मेरे साथ खड़े हैं और यह आपका प्यार ही है जिससे मुझे आगे बढने में ताकत मिलती है. स्वागत है 2023'
यह भी पढ़ें- कद्दू का जूस ही नहीं, बीज से भी होता है वजन कम, इसके और भी हैं फायदे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Neil Nitin Mukesh ने शेयर की फैट टू फिट जर्नी की तस्वीरें, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह जाएंगे आप