डीएनए हिंदी:  Sheri Garba in Ahmedabad- नवरात्रि में डांडिया और गरबा खेलने का रिवाज है, गुजरात (Gujarat Dandiya) इसके लिए बहुत ही फेमस है. गुजरात के हर छोटे शहर में धूमधाम से नवरात्रि के त्योहार में डांडिया खेला जाता है. यहां डांडिया और गरबा प्रमुख लोक नृत्य हैं. यहां महिला और पुरुष पारंपरिक कपड़े पहनकर गरबा करते हैं. सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब धूमधाम से गरबा डांस करते हैं. लोक गीत और देवी के गीतों पर डांस होता है लेकिन शेरी गरबा (Sheri Garba) के बारे में आपने नहीं सुना होगा. इस गरबा में पुरुष साड़ी पहनकर डांस करते हैं. 

बताया जाता है कि सदुबा नामक एक महिला ने अहमदाबाद में बड़ौत समुदाय के पुरुषों को एक श्राप दे दिया था. उन्हीं को खुश करने के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना होती है और पुरुष साड़ी पहनकर गरबा करते हैं. बताया जाता है कि गरबा के इस त्योहार में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, आराधना करते हैं और माता से माफी मांगते हैं.

यह भी पढ़ें- दुर्गा स्तुति की सही टाइमिंग जान लें, तभी करें पाठ और मिलेगा मनचाहा फल

क्या है ये प्रथा (200 साल पुरानी है प्रथा)

शेरी गरबा में पुरुष 200 साल पुरानी अपनी परंपरा को जिंदा रखने के लिए साड़ी पहनकर गरबा करते हैं. यहां पुरुष साड़ी पहनते हैं और गरबा डांस (Navratri Garba) करते हैं. यहां बड़ौत समुदाय की बड़ी आबादी रहती है. इस समुदाय के लोग नवरात्र पर सादु माता मंदिर में पूजा करते हैं. यह अनोखा गरबा उत्‍सव पूरे अहमदाबाद में शेरी गरबा के नाम से प्रसिद्ध है. बड़ौत समुदाय के लोग नवरात्रि (Navratri 2022) की अष्टमी तिथि की रात को साड़ी पहनकर गरबा करते हैं. 

गरबा का मतलब है गर्भ दीप, मान्यताओं के अनुसार हाथों की तालियां बजाकर यह डांस होता है, इसमें किसी चीज की जरूरत नहीं होती है. गर्भ दीप दरअसल स्त्री के गर्भ की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया है और गरबा के माध्यम से इस शक्ति की पूजा की जाती है. गरबा (Navratri Garba) करते समय नृत्य करने वाले गोले में नृत्य करते हैं, गोल घेरे में किए जाने वाला गरबा जीवन के गोल चक्र का प्रतीक है. इसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें- डांडिया और गरबा में क्या है फर्क, क्या है धार्मिक महत्व

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
navratri sheri garba why men wear saree and do garba in ahmedabad 200 years old ritual
Short Title
Navratri पर साड़ी पहनकर पुरुष करते हैं गरबा, क्या है 200 साल पुरानी ये प्रथा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
men wear saree do garba in ahmedabad
Date updated
Date published
Home Title

Navratri पर यहां साड़ी पहनकर पुरुष करते हैं गरबा, 200 साल पुरानी ये परंपरा क्या है