ज्वेल ऑफ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले कॉर्डेलिया क्रूज़ पर 5 से 8 अप्रैल तक होगा. यह आयोजन अरब सागर में होगा, जो अपनी तरह का भारत का पहला ब्यूटी कांटेस्ट होगा. नारीफर्स्ट इवेंट्स की प्रमुख एकता शर्मा के अनुसार इस ब्यूटी कांटेस्ट के जरिए देश के कोने-कोने में मौजूद ब्यूटीज को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मुहैया कराना है.
इस मिशन का मकसद रूढ़ियों से बाहर निकलकर महिलाओं को ब्यूटी इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बनाने का मौका देना है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी विशिष्टता को दर्शाने और आंतरिक सुंदरता व प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा. बता दें कि इस ब्यूटी कांटेस्ट में डॉक्टर, वकील, सैन्यकर्मी, मेकअप आर्टिस्ट, फिटनेस कोच, योग प्रशिक्षक, पायलट, एयर होस्टेस और होम मेकर्स अपने ब्यूटी विथ ब्रेन का प्रदर्शन करेंगी.
नारीफर्स्ट सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत के सभी कोनों से महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए इस बार मुख्य अतिथि मलाइका अरोड़ा होंगी. नारीफर्स्ट ब्यूटी पीजेंट का ग्रैंड फिनाले 5 से 8 अप्रैल तक मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज़ पर होगा.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट का ग्रैंड फिनाले 5 से 8 अप्रैल तक