डीएनए हिंदीः हार्ट अटैक एक ऐसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो किसी भी दिन और किसी भी समय आ सकती है. लेकिन, हाल ही में (Health Tips) हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि ज्यादातर गंभीर रूप से हार्ट अटैक सप्ताह के दूसरे दिन के मुकाबले सिर्फ सोमवार (Heart Attack On Monday) को होते हैं. दरअसल, ब्रिटिश कार्डियोवास्कुलर सोसायटी में प्रस्तुत इस स्टडी को आयरलैंड के बेलफास्ट हेल्थ, सोशल केयर ट्रस्ट और रोयल कॉलेज ऑफ सर्जन के डॉक्टर्स ने मिलकर किया है (Heart Attack). इसके अलावा इस स्टडी में 20000 से ज्यादा मरीजों का डेटा शामिल है. आइए जानते हैं, क्या है इसके पीछे की वजह...

हार्ट अटैक का सबसे गंभीर प्रकार

शोधकर्ताओं ने मरीजों में हार्ट अटैक के सबसे गंभीर प्रकार एसटी-सेगमेंट एलीवेशन मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन यानी  STEMI का पता लगाया है. ऐसी स्थिति में दिल की सबसे बड़ी धमनी पूरी तरह से बंद हो जाती है और इसकी वजह से दिल तक ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई रुक जाती है. इतना ही नहीं STEMI के दौरान दिल तक जाने वाली मुख्य धमनी में पूरी तरह से ब्लॉकेज हो जाती है और इसकी वजह से दिल की मांसपेशियां काम करना बंद कर देती हैं. ऐसे में दिल की धड़कन कम होनी शुरू हो जाती है और कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो सकती है. 

यह भी पढ़ें -Avoid Foods With Beer: बियर के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, किडनी डैमेज से लेकर बढ़ जाता है कैंसर तक का खतरा

दिल को पहुंचाता है नुकसान

STEMI को हार्ट अटैक के सबसे गंभीर प्रकार में से एक माना जाता है क्योंकि इसमें फेफड़ों तक खून पंप करने वाले हार्ट के चैंबर्स की मांसपेशियां बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और इसकी वजह से शरीर के दूसरे अंगों तक खून नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में दिल की मांसपेशियां दोबारा से ठीक नहीं होती यानी ये स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं.

सोमवार के दिन बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

स्टडी में पाया गया कि STEMI हार्ट अटैक का खतरा हफ्ते के दूसरे दिनों के मुकाबले, सोमवार को सबसे ज्यादा होती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी असली वजह का तो पता नहीं, लेकिन सर्केडियन रिदम के साथ कुछ ऐसा होता है, जो हार्मोन के वितरण को प्रभावित करता है और इसकी वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक हो सकता है.

यह भी पढ़ें -नसों में जमी जिद्दी चर्बी को बटर की तरह गला देंगी ये 2 चीजें, बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं पाएगा जमने

वहीं, सोमवार को हार्ट अटैक के ज्यादा मामलों के पीछे की वजह काम पर लौटने से जुड़ा दबाव शामिल होता है. क्योंकि बहुत ज्यादा स्ट्रेस कोर्टिसोल हार्मोन के लेवल को बढ़ा देता है और इस वजह से हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.

(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
most heart attacks happen on monday work stress anxiety causing stroke somvar ko heart attack aana
Short Title
आखिर क्यों हफ्ते के इस दिन बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
heart attack
Caption

heart attack

Date updated
Date published
Home Title

आखिर क्यों हफ्ते के इस दिन बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? कहीं इसके पीछे की वजह वर्क प्रेशर तो नहीं